News

SIDHI NEWS : शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन

SIDHI NEWS : 22 विधाओं के जिला भर के महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज की

SIDHI NEWS : शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 11 से 13 नवंबर के मध्य किया गया। उत्सव में कुल 22 विधाओं के जिला भर के महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों ने सहभागिता दर्ज की। उक्त प्रतियोगिता के जिला संयोजक डॉ. दिलीप कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 21 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे और
वहां से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रदेश स्तर की प्रतिभा में सहभागिता दर्ज करेंगे। उक्त कार्यक्रम में साहित्यिक, सांकेतिक, रूपांकन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह नृत्य लोक नृत्य, रंगोली, नाटक, पोस्टर निर्माण ,क्ले मॉडलिंग इस तरह से कुल 22 विधाओं का आयोजन होता है। इसमें सभी प्रतिभागी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा जी रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही बच्चों को बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ओ.पी. नामदेव ने की। प्रो. नामदेव ने उद्बोधन में समस्त सहभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पी.के. सिंह प्राचार्य प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी रहे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आई.पी. प्रजापति प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मड़वास रहे। उन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का आभार प्रो. पुष्पेंद्र शाह ने किया।
कार्यक्रम में संपूर्ण जिले की टीमों के टीम मैनेजर, कोच एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, अतिथि विद्वान, जन भागीदारी अतिथि विद्वान, कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Related Articles