सीधी

SIDHI NEWS :भगवा मै हुआ शिवराजपुर (सांडा), पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ एवं कलश यात्रा।

 

MP SIDHI : प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना के साथ शिवराजपुर (सांड़ा) में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री शिवपुराण कथा का हुआ भव्य शुभारंभ

 

भंवरसेन से सोनभद्र का पवित्र जल लेकर शिवराजपुर पहुंची भव्य कलश यात्रा

 

MP SIDHI NEWS TODAY : सीधी। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के सहयोग एवं श्री रुद्र महायज्ञ श्री शिव महा पुराण कथा क आयोजन समिति के तत्वाधान में श्री कृष्ण चैतन्य शक्ति संस्थान से पधारे कथावाचक पंडित विनोद बिहारी गोस्वामी के मुखारविंद से
पूर्व नेता प्रतिपक्ष के ग्रह ग्राम शिवराजपुर साड़ा में प्रारंभ होने जा रही।

 



 

 

22,04,2023 को शिव पुराण कथा एवं पंचकुंडीय रूद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ । कलश स्थापना के लिए पवित्र जल लेने के सभी जन महाराज जी और राहुल भैया के नेतृत्व में शिवराजपुर साड़ा से चलकर कधवार हत्था होते हुए सोन नदी और बनास नदी के संगम स्थली भंवरसेन पहुंचे
जहां से पवित्र जल कलश में लेकर यज्ञ स्थल में स्थापित करने के निकले।

 



 

कलश यात्रा सर्वप्रथम चंद्ररेह शिव मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात हनुमानगढ़ सेमरिया होते हुए शिव मंदिर बढ़ौरा नाथ भगवान के दर्शन एवं पूजन के साथ कलश यात्रा आगे बढ़कर चुरहट स्थित कुलदेवी झदवा माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना की गई, इसके बाद चुरहट राव सागर तालाब स्थित स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब एवं स्वर्गीय सरोज सिंह की समाधि स्थल होते हुए पुनः शिवराजपुर साड़ा पहुंची जहां यज्ञ स्थल में कलश स्थापना कर कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया तत्पश्चात श्री महाराज जी के मुख से श्री शिव पुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ।



 

 

 

Rewa News :गर्भवती महिला ने तालाब में लगाई छलांग, हत्या का आरोप

 

कथा श्रवण हेतु पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं उनके बड़े भाई अभिमन्यु सिंह दीपू यजमान के रूप में बैठ कथा का श्रवण कर रहे हैं
श्री शिव पुराण कथा एवं रूद्र महायज्ञ का आयोजन चुरहट विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना के लिए के लिए किया गया है प्रथम दिवस की कथा श्रवण के लिए भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।



 

PM MODI REWA :जानिए कितने बजे पहुंचेगे PM मोदी रीवा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी

Leave a Reply

Related Articles