मध्यप्रदेशसीधी

SIDHI NEWS : 68वीं राष्ट्रीय शालेय वुशू प्रतियोगिता के लिए सीधी के खिलाड़ी रवाना

SIDHI NEWS: 68वीं राष्ट्रीय शालेय वूशू प्रतियोगिता अंडर-19 बालकध्बालिका में सीधी जिले के 03 खिलाड़ी भाग लेने के लिए जा रहे हैं, जिनका दिनांक 02 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2024 तक प्री नेशनल कैम्प भिण्ड में लगाया जा रहा है। राष्ट्रीय शालेय वूशू प्रतियोगिता दिनांक 09 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक दिल्ली में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीधी से शालिनी यादव -40 कि.ग्रा. वजन वर्ग में,
SIDHI NEWS: Players from Sidhi leave for the 68th National School Wushu Competition
शिवम कुशवाहा -48 कि.ग्रा. वजन में एवं सन्नी सिंह -60 कि.ग्रा. वजन वर्ग में प्रतिभागिता करेंगे। ये सभी खिलाड़ी पुलिस लाईन वुशू ट्रेनिंग सेंटर सीधी में डाॅ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी, अरविन्द श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी) सीधी के मार्गदर्शन में मानिन्द शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक (वुशू) खेल विभाग सीधी से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करते हुये सीधी जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाओं सहित प्री नेशनल कैम्प के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Related Articles