विंध्यसीधी

Sidhi News: 70 वर्ष से चले आ रहें मुक़दमे में हुई मध्यस्थता

तकरीबन 65 से 70 वर्ष से चल रहे मुकदमे का आज जिला न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा एवं समस्त न्यायाधीशों के मध्यस्थता में हुई रजामंदी।

Sidhi News Today: सीधी। जिले से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव भलुहा लोहारी टोला है
जहां जमीनी विवाद सन 1971मे प्रतिवादी राम जी राम के द्वारा जिला न्यायालय सीधी में अपील की गई थी जिसके पश्चात से वादी प्रतिवादी दोनों में अदालत चलती रही यह अदालत तकरीबन 65 से 70वर्ष से आज तक जिला न्यायालय सीधी में लंबित रहा।


जिस मामले में वादी प्रतिवादी के दोनों वकीलों एवं जिला न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा के समझाइश से दोनों पक्ष मुकदमे में रजामंद होने को तैयार हो गए।


जहां आज वरिष्ठ न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा सहित समस्त माननीय न्यायाधीश एवंअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित दोनों पक्षकारों को सामने रख पत्रकार वार्ता कर दोनों पक्ष को पूरे प्रकरण के संबंध में बताया गया जिसके पश्चात दोनों ही पक्षकार रजामंद हुए और आज से यह मुकदमा यहीं पर खत्म हो गया।


वरिष्ठ न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के निर्णय से समाजवादी और देश में अलग मैसेज जाएगा है।

ALSO READ Rewa Satna News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वखोर गिरफ्तार

Related Articles