Sidhi :अगर जनता जनादेश देगी तो पार्षद के वेतन का आधा हिस्सा पंचनामा बनाकर बीमार व्यक्ति के इलाज में किया जाएगा खर्च
लुटेरों के दांत खट्टे कर शोषित पीड़ित गरीब असहाय की बातें शासन-प्रशासन तक पहुंचा न्याय दिलाने में नहीं छोडूंगा कोई कोर कसर, प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 6 संजय रैकवार
अगर जनता जनादेश देगी तो पार्षद के वेतन का आधा हिस्सा पंचनामा बनाकर बीमार व्यक्ति के इलाज में किया जाएगा खर्च।
रिपोर्ट👉 पुष्पेंद्र विश्वकर्मा पत्रकार संवाददाता
MP SIDHI NEWS सीधी/जी हां बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सीधी जिले से जहां नगरी निकाय के चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है
ऐसे में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म आज उम्मीदवारों को प्रशासन के द्वारा प्रदान किया गया चुनाव चिन्ह
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 के निर्दलीय प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी संजय रैकवार भी नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनका चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़ है.
SIDHI MADHYAPRADESH NEWS जिन्होंने समाज सेवा के रूप में हर गरीब शोषित पीड़ित व भ्रष्टाचार को लेकर मददगार के रूप में न्याय दिलाने निरंतर महती भूमिका निभाई है
वार्ड क्रमांक 6 प्रत्याशी संजय रैकवार ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर जनता मुझे जनाधार देती है तो वार्ड के विकास के लिए प्रमुख योजनाएं वार्ड क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं के आपदा या दुखद निधन पर पार्षद की ओर से दाह संस्कार वा अंत्येष्टि के लिए1000 दिया जाएगा.
श्री रैकवार ने यह भी कहा कि वार्ड नंबर 6 के मतदाताओं के द्वारा अगर मुझे जनादेश दिया जाता है तो पार्षद वेतन का आधा
हिस्सा पंचनामा बनाकर बीमार व्यक्ति के इलाज में खर्च किया जाएगा.
साथ ही वार्ड नंबर 6 की साफ-सफाई को लेकर सप्ताह में 2 दिन नाली की सफाई सप्ताह में 3 दिन झाड़ू प्रतिदिन कचरा वाहन गाड़ी घर-घर तक आएगी.
श्री रैकवार की चुनावी घोषणाएं यहीं नहीं रुकती उन्होंने यह भी बताया कि जनता का जनादेश मुझे मिला तो वार्ड क्रमांक 6 के अंतर्गत पूजा पार्क में शनि देव महाराज की प्रतिमा की स्थापना की जावेगी और पूजा पार्क सीधी में ही भगवान झूलेलाल जी की स्थापना हेतु जगह आरक्षित कराई जावेगी.
केंद्र व राज्य सरकार के चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास बीपीएल कार्ड और अन्य लाभ जिन्हें नहीं मिला है उन्हें 3 माह के अंदर पात्र व्यक्तियों को तत्काल पेंशन एवं सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाई जाएगी.
वहीं इंदिरा नगर में एक सुलभ कांप्लेक्स और एक पार्क की स्थापना कराई जाएगी
किसी भी वार्ड के मतदाताओं को नगर पालिका का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे पार्षद उनकी समस्याओं का निराकरण उनके आवेदन घर से लेकर करा कर उनको देंगे
नगर पालिका के अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति को तकलीफें होती हैं बीमारी होती है उनके इलाज के लिए बाल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जावेगी
जनता अगर मुझे चुन कर पार्षद बनाती है तो साल भर के अंदर इंदिरा नगर एवं समूचे बार्ड क्षेत्र में विकास के एक नए आयाम कायम होंगे
एवं वार्ड के लोगों के लिए 24 घंटे पार्षद सेवा के लिए तत्पर रहेगा
श्री रैकवार ने कहा कि दारु मुर्गा लेकर ऐसे पार्षद का चयन ना करें जो आपको बार बार चक्कर लगवाए वार्ड क्रमांक 6 के जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो स्वयं वार्ड के विकास के लिए निर्णय ले सके और आप के हितों को लेकर कार्य कर सकें ऐसे प्रत्याशी को आप चुनाव करें जो वार्ड के विकास के लिए योग्य शिक्षित पार्षद का चयन करें और जो स्वयं निर्णय में सक्षम हो ऐसे व्यक्ति का चयन करो अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बने
समाजसेवी वा वरिष्ठ पत्रकार प्रत्याशी संजय रैकवार वार्ड क्रमांक 6 के सभी मतदाताओं से
करबद्ध अपील की है कि एक बार सेवा का अवसर देकर बरगद के सामने मोहर लगाकर वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद के रूप में प्रचंड बहुमत के साथ भारी मतों से विजई बनाएं।
आपका अपना प्रत्याशी संजय रैकवार जिनका चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़।
ALSO Rewa News : रीवा में दिनदहाड़े अपहरण, ये है पूरा मामला
#REWA NEWS TODAY,