सीधी

SIDHI NEWS : जिला कारागार सीधी में आयोजित हुआ गीता महोत्सव

SIDHI NEWS : एक साथ 18 संस्कृत के विद्वानों ने सस्वर गीता पाठ किया

SIDHI NEWS : जिला कारागार सीधी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। जेल परिसर में गीता पाठ कर विभिन्न मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में गीता के महत्व के बारे में बताया गया। श्री कृष्ण के चरित्र का वर्णन करते हुये गीता के महत्व को कैदियों को समझाया और कैदियों को अपने जीवन में इसे अपनाने पर जोर दिया। जेल अधीक्षक श्री रविशंकर सिंह ने इस सुन्दर कार्यक्रम के बारे में प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इस तरह के अध्यात्मिक कार्यक्रम जेल में होते है तो बन्दियों पर अलग असर पड़ता है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिये।
संस्कृत के विद्वान डॉ सनत कुमार पयासी, श्री सचिदानन्द तिवारी, श्री देवदत्त मिश्र, श्री विकास पाण्डेय, श्री प्रभाकर मिश्रा, डॉ सुधाकरधर द्विवेदी, श्री बीरेन्द्र तिवारी, श्री सुभम् चतुर्वेदी, श्री प्रवेश पाण्डेय, डॉ अनिल तिवारी, श्री शिरीश तिवारी, श्री पंकज कुमार द्विवेदी, श्री विनीन कुमार द्विवेदी, श्री आलोक शर्मा, श्री ज्योति प्रकाश मिश्र, श्री कामारि शुक्ला, श्री रामनरेश मिश्र, श्री जितेन्द्र त्रिपाठी द्वारा गीता पाठ स्वस्तिवाचन के साथ पूजा अर्चना कराई गई।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा, एपीसी रमसा डॉ सुजीत मिश्र, जेलर रविशंकर सिंह, सतीश पांडे, योगेश सिंह, श्रवण शुक्ल, प्रजापित ब्रम्हकुमारीज शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और जेल के कैदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles

CLOSE X