सीधी

Sidhi news : जिले में औसत वर्षा 36 मि.मी. दर्ज, सर्वाधिक वर्षा कुसमी में

 

Sidhi news : अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 27 जून को सीधी जिले में 13.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 0.0 मि.मी., चुरहट में 0.0 मि.मी., गोपद बनास में 6.0 मि.मी., सिहावल में 0.0 मि.मी., बहरी में 0.0 मि.मी., मझौली में 18 मि.मी. और कुसमी में 68.0 मि.मी. वर्षा हुई है।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 36 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 27 जून तक तहसील कुसमी में सर्वाधिक वर्षा 68 मि.मी. दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 40.1, चुरहट में 3.0, गोपद बनास में 35.0, सिहावल में 6.4, बहरी में 38.8 मझौली 61.0 मि.मी. और कुसमी में 68.0 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 49.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 13.7 मि.मी. औसत वर्षा कम हुई है।

REWA NEWS : सीमांकन न किये जाने पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौप कर पीड़ित व्यक्ति ने कार्यवाही की मांग

Leave a Reply

Related Articles