Sidhi News : 25वीं राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता सिवनी में सीधी के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड मेडल सहित कुल 14 पदक जीते। पुलिस अधीक्षक डाॅ. रविन्द्र वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस सामुदायिक भवन में (वूशु ट्रैनिंग सेंटर पुलिस लाइन सीधी) में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीधी जिले के वूशु मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी 25वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जोकि सिवनी जिले में दिनांक 7 व 8 सितंबर 2024 को आयोजित हुई जिसमें सीधी से 16 खिलाड़ियों का दल गया था ।
सीधी वूशु खिलाड़ियों का 8 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल रहा जिसमें वैष्णवी त्रिपाठी 45 केजी , अनिशा यादव 56 केजी, ईक्षा तिवारी 65 केजी, आयुष कुमार वर्मा 56 केजी, पवन यादव 80 केजी, जगमोहन कुशवाहा 52 केजी, प्रियंका केवट 48 केजी , पियूष प्रताप सिंह ताऊलु में गोल्ड मेडल रहा । इसी प्रकार बाल कुमार लीनिया 60 केजी में सिल्वर, काजू सोधिया ताउलु (काता) में 3 सिल्वर रहा , व अवनी मिश्रा 21 केजी ब्रॉन्ज मेडल,आलशीला केवट 42 केजी में ब्रोंज मेडल रहा । वही आशुतोष केवट 24 केजी, सुरियांस सिंह चैहान 32 केजी, अनुज तिवारी 38 केजी, अंकित सेन 48 केजी में सहभागिता रही।
टीम मैनेजर गुंजन मिश्रा थी। ये सभी खिलाडी वूशु ट्रैनिंग सेंटर पुलिस लाईन सीधी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कुशल जिला खेल प्रशिक्षक मानिंद शेर अली खान द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु समूहों में किया गया था । सिनियर 18 वर्ष और उससे अधिक, सब जूनियर 12 से 14 वर्ष, सबजूनियर 12 वर्ष से कम। इस स्पर्धा में चयनित सीनियर खिलाड़ी आगामी सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा देहरादून में दिनांक 22 सितंबर से भाग लेंगे।
मध्य प्रदेश से सभी वर्गों के कुल 52 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु किया गया । सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन दिसंबर में ओडिसा में प्रस्तावित है।
जिला खेल अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मेडल लाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेशनल में भी सभी को मेडल लाना है व नेशनल गेम में भी सीधी का नाम रोशन करना है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है और स्वस्थ मन में स्वस्थ विचार आता है। खेल खेलो, स्वस्थ रहो और राष्ट्र अभिमान बढ़ाओ।
Rewa News : नेशनल लोक अदालत में होगा बिजली समस्याओं का निराकरण