Sidhi accident news: सीधी में हाइवा ने ऑटो को कुचला,4 की मौत
MP SIDHI news : हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर हुई मौत
Sidhi accident news: सीधी में हाइवा ने ऑटो को कुचला,4 की मौत
MP SIDHI ACCIDENT NEWS : मध्यप्रदेश के सीधी में शनिवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो की जोरदार भिडंत में एक मासूम समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो में कुल 7 लोग सवार थे जिसमे 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना(sidhi accident )के बाद आक्रोशित भीड़ और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।
NH -39 का है पूरा मामला
पूरी घटना नेशनल हाईवे 39 के ग्राम शिवपुरवा का बताया जा रहा है, जहाँ पर दुर्घटना घटित हुई है। ऑटो सीधी से आ रहा था, जिसमे तक़रीबन 8 लोग सवार थे। इस हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है उनमे एक मासूम भी सम्मिलित है, हाइवा इतनी तेज गति से आ रहा था की टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए। मृतक बच्चे की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है।
#BREAKING_NEWS सीधी में बड़ा सड़क हादसा…
हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों नो किया हंगामा…#MadhyaPradesh #Sidhi #accident #caraccident pic.twitter.com/61byOtrNIE— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) December 30, 2023
पुलिस कर रही है जाँच
घटना के बाद घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मृतक व्यक्ति के शव को मरचूरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस अब घटना के कारणों की जाँच कर रही है। वहीं शुरुआती जाँच में सामने आया है की हाइवा के तेज गति में होने की वजह से घटना हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस में जमकर नोकझोक हुई।
Rewa accident news:रीवा में बाइक सवार दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर