NewsViral video

Shri Lanka Crisis :राष्ट्रपति भवन में भीड़ ने किया कब्ज़ा, स्विमिंग पुल में नहाते दिखे (Shri Lanka Economic Crisis update in Hindi )

Srilanka Crisis news UPDATE live in Hindi : सिंहासन खाली करो… कि जनता आती है… जी हां कुछ इसी तरह से श्रीलंका (Shri Lanka Crisis ) में जनता ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है, जिसके बाद वहां के तानाशाह राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन छोड़ कर
अनजान जगह पर भाग गए हैं.

WHY Shri Lanka Face Economic Crisis

वर्तमान में श्रीलंका (Shri Lanka Crisis In Hindi ) के हालात बद से बदतर हो चुके हैं.

आपने अक्सर टीवी पर महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर हालात बद से बदतर शब्द सुने हो गए, लेकिन श्रीलंका (Shri Lanka Ke Halat ) का हाल देखकर आप बद से बदतर का अंदाजा लगा सकते हैं .

Shrilanka Crisis News

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Shri Lanka Crisis Explained ) के हालात अब बेकाबू हो गए हैं। एक दिन पहले सरकार ने ऐलान किया था कि देश दिवालिया हो गया है, आज लोगों का गुस्सा परवान चढ़ गया। हजारों की संख्या में श्रीलंकाई (Shri Lanka Protesters ) नागरिक सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया। प्रदर्शनकारियों ने काले-नीले कपड़े पहन रखे थे और सभी ने अपने हाथों में देश का झंडा थामा हुआ था.

Shri Lanka President left the Nation?

सरकारी नीतियों से परेशान लोगों ने आखिरकार कोलंबो में राष्ट्रपति भवन को चारों तरफ से घेर लिया। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को यहां से भागना पड़ा। इसके बाद ल लोग भवन के हॉल में, कमरों में यहां तक कि स्विमिंग पूल में उतर गए। वहीं, नौसेना के जहाज पर गोटबाया का सामान रखे जाने के फुटेज सामने आए हैं।

Where went Shri Lanka president Rajpakshe

बच्चों को 12:00 बजे उठाते हैं श्रीलंका के नागरिक

श्रीलंका (Shri Lanka ) में खाने पीने की चीजों की इस कदर कमी है कि वहां के लोग दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं कर पा रहे हैं , दूध के दाम 4 से ₹5000 लीटर हो गए हैं.

बच्चे सुबह उठकर नाश्ता के लिए कुछ खाने के लिए मांगते हैं, लेकिन घर वालों के पास खाने का कुछ सामान नहीं है, यही वजह है कि श्रीलंका (Shri Lanka Milk Price) के परिजन अपने बच्चों को सुबह की बजाए दोपहर में अपने बच्चों को बिस्तर से उठाते हैं, जिससे उन्हें नाश्ता ना देना पड़े दोपहर का भोजन देना पड़ेगा,

Shri Lanka Economic crisis why came and what is the solutions

श्रीलंका में दूध ब्रेड, अनाज पेट्रोल, जैसी चीजों के लिए सेना लगाई गई है.

पेट्रोल पंप पर सैनिक तैनात कर दिए गए हैं,

लोगों को सड़कों पर पेट्रोल लेने के लिए पांच से 6 किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है,

इसी तरह दूध की कीमतें दो हजार से ₹5000 लीटर तक मिल जा चुकी है,

श्रीलंका (Shri Lanka Economic History ) के इतिहास में पहली बार इस तरह का संकट पैदा हुआ है.

श्रीलंका (Shri Lanka Ke Halat ) की सरकार खुद घोषित कर चुकी है, उनका देश कंगाल हो चुका है.

श्रीलंका (Shri Lanka )में लंबे वक्त से राजपक्षे परिवार एक तरफा मनमानी रूप से अपनी गलत नीतियों को जनता के ऊपर थोप रहा था.

Why shri Lanka face economic crisis

आज एक अच्छा खुशहाल देश कंगाल हो गया, कंगाली की सबसे बड़ी वजह है ऋण.

श्रीलंका ( Shri Lanka loan ) अपने दौर के सबसे भीषण आर्थिक क्राइसिस से जूझ रहा है.

सरकार के पास अपना लोन चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. सरकार बाहर से जरूरी सामानों को आयात नहीं कर पा रही है.

जिसकी वजह से पूरे देश में भुखमरी और कंगाली की स्थिति बन चुकी है.

छिड़ सकता है गृह युद्ध

श्रीलंका में आर्थिक हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि वहां पर कभी भी गृह युद्ध छिड़ सकता है.

ALSO READ THIS ARTICLES

Palm Line : बहुत कम किस्मतवालों के हाँथ में होता है ये X क्रॉस निशान, जानिए किस्मत का कनेक्शन/

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट लं**ड को किया किस, वीडियो वायरल/

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते हैं

Leave a Reply

Related Articles