रीवा

रीवा न्यूज़ :रीवा में सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफास, ये रहा मामला

रीवा शहर के नेहरू नगर का है पूरा मामला, गेस्ट हाउस व पार्क में ली गयी तलासी

Sex Racket in Rewa : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेक्स रैकेट का पता चला, जिसके बाद पुलिस वालों के होश उड़ गए हैं बताया गया कि थाने से 100 मीटर दूरी पर बने गेस्ट हाउस में चल रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कई प्रेमी जोड़े पकड़े गए।

दोस्त की बर्थडे पार्टी का बहाना

घटना के बाद जब पूछताछ की गई तो बताया गया कि एक नाबालिग लड़की की बर्थडे पार्टी में उसके दोस्त आए हुए थे।

नाबालिग लड़कियों ने दोस्तों के लिए होटल में आधा दर्जन कमरे बुक कर दिए थे ।

बताया गया कि नाबालिक लड़का किसी बड़े घराने का लगता है ।

पुलिस ने नाबालिग के लड़कों को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए थाने ले गई । जहां पर उनसे कड़ी पूछताछ करके समझाइश देकर छोड़ दिया गया। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई।

समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता ने बताया कि शनिवार की दोपहर तकरीबन दो बजे नेहरू नगर स्थित गो गो गेस्ट हाउस के अंदर सेक्स रैकेट की सूचना मिली। इसके बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी को इसकी जानकारी दी गई।

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने समान थाने में पदस्थ SI रानू वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर दर्जन भर महिला व पुरुष आरक्षकों को होटल में दबिश देने के लिए भेजा गया। पुलिस के पहुंचते ही होटल में हड़कंप मच गया, पुलिस ने सबसे पहले होटल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।

पुलिस के अनुसार कमरों से 5 युवक और युवतियां मौजूद थी जो दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आए थी। इसके साथ ही वहीं आधा दर्जन नाबालिग बच्चे व बच्चियां भी मौजूद थे । पुलिस सूत्रों में के अनुसार यह पार्टी किसी बड़े घर के लड़के ने रखी थी।

ALSO Rewa News Today :रीवा के गौरी मर्यादपुर पहुंचे स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज

Leave a Reply

Related Articles

CLOSE X