सतना

Satna News: अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार के हौंसले बुलंद

Satna News: With the connivance of the officials, the contractor’s spirits raised

Satna Amarpatan News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिला अमरपाटन (Amarpatan ) के नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ प्रभु शंकर खरे एवं उपयंत्री की मिलीभगत के चलते कुछ ठेकेदार के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं

क्या है पूरा मामला

अमरपाटन नगर परिषद के सुआ रोड में बनी पानी की टंकी लीकेज होने के कारण नगर परिषद अमरपाटन के कामों की गुणवत्ता उजागर हो रही है.कागजों में ही पूरा हो जाता है मतलब कि जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का यह कहानी नगर परिषद अमरपाटन में लागू हो रही है जितने भी कार्य इनके कार्यकाल में कराए गए हैं सब गुणवत्ता विहीन है

बारिश लगने से पहले ही नालियों की सफाई ना होना और स्वच्छता के नाम पर शासन का पैसा हजम करने में कोई कमी नहीं दिखा रहे थोड़ी सी बारिश होने के बाद परेशानी तो नगर के वासियों को उठाना पड़ रहा है और मजा मार रहे हैं सीएमओ इंजीनियर और ठेकेदार.

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी कई सभाओं में कहते हैं कि मध्य प्रदेश के हर नगर को स्वच्छ बनाने में एवं विकास करने में हम कोई कमी नहीं होने देंगे लेकिन मध्यप्रदेश शासन के पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल का क्षेत्र आंसू बहा रहा है

कुछ वर्षों पूर्व अमरपाटन नगर परिषद में पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया गया था जो कि पूर्व अध्यक्ष राकेश ताम्रकार के कार्यकाल में बनी थी अब उन्हीं को नगर परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 09 से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी उतारा गया है.

उसी टंकी का उद्घघाटन डेढ़ वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश शासन के पंचायत राज्यमंत्री माननीय श्री रामखेलावन पटेल जी एवं सतना के सांसद गणेश सिंह जी के द्वारा उद्घघाटन किया गया.


1 वर्ष बीता नहीं टंकी मे सीपेज एवं खंडहर हो गई है जिस ठेकेदार द्वारा बनाई गई है उस ठेकेदार के काली कमाई का हिस्सा उपयंत्री और सीएमओ खाने में कोई कमी नहीं रखे हैं कुछ चहेते ठेकेदार नगर परिषद में ही हमेशा तिकड़म बाजी करते हुए बैठे रहते हैं.

बड़े शर्म की बात तो यह है कि जिस क्षेत्र का विधायक मध्य प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री जैसे उच्च पदों पर आसीन हैं फिर भी अमरपाटन क्षेत्र के आम जनमानस को कर्मचारियों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय विधायक एवं पंचायत राज्यमंत्री माननीय श्री रामखेलावन पटेल जी की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए जनता उम्मीद रख रही है कि नगर परिषद में तानाशाह सीएमओ प्रभु शंकर खरे के कार्यकाल में कराए गए निर्माण कार्य को जांच करा कर तत्काल हटाए जाने की मांग की जा रही है

संवाददाता Rewa crime :घर में घुसकर महिला से सोने की चैन लूट ले गए बदमाश
कृपाशंकर तिवारी
अमरपाटन

Leave a Reply

Related Articles