Satna News : बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ विद्यालय के प्राचार्य कर देते हैं पागल घोषित

Satna News : Playing with children’s future, school principal declares mad
Satna News MP: सतना जिले के अमरपाटन के खरमसेडा गांव मे एक ऐसा विद्यालय है जहां पर राजनीतिक एवं घरेलू विवाद की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
शासकीय कप्तान लाल प्रताप सिंह विद्यालय का मामला है जहां पर छात्रा प्रियांशु तिवारी के द्वारा कक्षा ग्यारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दी गई थी.
लेकिन उसे साजिश की वजह से जीरो नंबर दिए गए हैं और वार्षिक परीक्षा में उसे 20 अंक प्राप्त हुए हैं जिससे बच्ची का मानसिक संतुलन खराब हो रहा है गांव के ही शिक्षक विद्यालय में पदस्थ हैं छात्र के द्वारा आवेदन भी किया गया कॉपी निकलवाने के लिए लेकिन कापी नहीं निकाली गई छात्र के परिजनों का कहना है ऐसे में अगर छात्र के द्वारा अनुचित कदम उठाते हैं तो इसका जवाब दार यहां के शिक्षक होंगे यह छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है.
जब मीडिया के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य से बात की गई तो प्राचार्य रामनिवास कुशवाहा जी के द्वारा बताया गया कि बच्ची का मानसिक संतुलन खराब है और उन्होंने तो पागल ही उसे घोषित कर दिया जिससे बच्ची को समाज में बदनामी हो रही है गांव के ही प्राचार्य रामनिवास कुशवाहा विद्यालय का संचालन करते हैं विद्यालय में गांव के ही शिक्षक पदस्थ हैं जिनका कोई समय नहीं है मनमर्जी चलती है अपने मन से आते हैं और अपने मन से जाते हैं यहां तक कि विद्यालय में आकर के सोते भी हैं.
विद्यालय में गांव के ही शिक्षक की वजह से शासकीय कप्तान लाल प्रताप सिंह विद्यालय का हाल बेहाल है शिक्षा बेहाल है छात्रा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है की उचित जांच कराई जाए और गांव के शिक्षकों को गांव से दूर से दूर स्थानतरण किया जाए ताकि हम छात्रों को शिक्षा मिल सके आगे बढ़ सके और हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।। #REWA NEWS TODAY #MPNEWS , REWA CRIME ACCIDENT #MADHYAPRADESH , #HINDI SAMACHAR TODAY BREAKING NEWS LATEST
संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी
अमरपाटन