Satna News: In Ghuisa Panchayat Order for recovery of 55 thousand, stirred up
MP Satna news: मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक संम परीक्षा समिति भोपाल मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक संम परीक्षा समिति सतना द्वारा आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में
जनपद पंचायत अमरपाटन की ग्राम पंचायत घुईसा में VSA रामनरेश प्रजापति साधना सागर द्वारा मनरेगा के तहत किए गए2020-21के सभी कार्यों का भौतिक मौखिक सत्यापन का कार्य किया गया.
एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई तत्पश्चात 29/08 /2022 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से जो बातें सामने आई वह चारागाह का निर्माण किया गया लेकिन कागज तक ही सीमित रह भौतिक और भौतिक सत्यापन के दौरान कोई भी कार्य नहीं पाया गया ना ही सूचना पटल पाया गया गौशाला निर्माण का कार्य किया गया.
लेकिन गुणवत्ता विहीन एवं खेत तालाब निर्माण कार्य किया गया है जिसकी मजदूरी पूर्ण रूप से न मिलने की बात भी विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा रखी गई एवं मेढ़ बंधान क कार्य तो किया गया लेकिन टैक्टर द्वारा किया गया आदि बातें सामने आई .
कलेक्टर प्रति निधि अश्विनी पटेल अनुपस्थित रहे एवं कार्यवाही लेखक बृजलाल साकेत उपस्थित रहे सचिव यादव जी उपस्थित रहे सरपंच महोदय जी उपस्थित रहे। सूचना पटल एवं चारागाह सहित 55061रू की रिकवरी राशि सभी ग्रामीण जनों की सहमति से बनाई गई.
ALSO READ THIS ARTICLE
Rewa news: दुष्कर्मी ने ज़मानत पर छूटते ही उसी लड़की से दोबारा किया दुष्कर्म