सतना

Satna News: त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

 

 

mp satna news:सतना 27 सितम्बर 2023 : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने 28 सितम्बर 2023 को मिलाद-उन-नबी एवं गणेश विसर्जन त्यौहार के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है।

 

नियुक्त उपखंड मजिस्ट्रेट अपने-अपने अनुभाग अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के साथ समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संपादित करेंगे।

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ सतना नदी पर तिघरा और जिगनहट में बनाए गए कृत्रिम विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम सिटी श्री नीरज खरे सीएसपी श्री महेंद्र सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

एफएसटी एवं एसएसटी टीम का प्रशिक्षण 30 सितम्बर को

 

सतना 27 सितम्बर 2023/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभावार एफएसटी एवं एसएसटी टीम का गठन किया गया है। गठित टीमों के समस्त अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को 30 सितम्बर 2023 को दोपहर बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सी-विजिल से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को
80 प्लस वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का होगा सम्मान

 

सतना 27 सितंबर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 80 प्लस वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता गणों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं।

 

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के 80 प्लस वर्ष या उससे अधिक आयु वाले शारीरिक रूप से सक्षम अधिकतम 10 चिन्हिंत वृद्धजनों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर फूल-माला से सम्मानित करने के लिए आदेशित किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वृद्धजनों को अपनी देखरेख में कलेक्ट्रेट सभागार लाने तथा कार्यक्रम समाप्त होने पर उनके घर तक सकुशल छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।

Satna news:सतना में ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में चार की गिरफ्तारी

 

Satna news:भाजपा विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

Leave a Reply

Related Articles