सतना

सतना प्रेमप्रसंग(Satna):मनचले के चक्कर में लड़की ने काट ली हाथ की नश

Satna News Today : युवती ने ब्लेड से काटी अपनी कलाई , मचा हड़कंप

Satna News MP : मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां पर बेवफाई साबित करने हेतु युवती को ब्लड से अपने हाथ की कलाई काटनी पड़ गई । घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।’

satna news today
satna news today

मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन थाना क्षेत्र के बारहिया गांव की 15 साल की छात्रा शासकीय कन्या विद्यालय में पढ़ती थी ।

बीते बुधवार को उसकी परीक्षा कि वह बस से परीक्षा देने गई हुई थी. तभी मनचले ने उसे रोककर छेड़छाड़ करने लगा छात्र आने से समझाया भी . लेकिन मनचले का जी नहीं भरा।

तभी आरोपी लड़के ने ब्लेड देकर युवती को उकसा दिया। छात्रा ने कहा कि वह उससे प्यार नहीं करती है । जिसका सबूत देने छात्रा ने ब्लेड लेकर अपने बाएं हाथ की कलाई काट ली ।

लगातार कर रहा था परेशान…


परिजनों ने बताया कि आरोपी सत्येन्द्र पाण्डेय छात्रा को लगातार परेशान करता था। गांव में भी उसके साथ अक्सर बदसलूकी करता था। सत्येन्द्र के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई थी। लेकिन उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी सत्येन्द्र पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।

मच गया हड़कंप…


जैसे ही छात्रा ने कलाई काटी, यह देख सत्येन्द्र मौके से भाग निकला। यहां लोगों की भीड़ जुट गई। स्कूल के सामने की घटना थी। यहां विद्यालय के छात्र भी पहुंच गए। सभी ने मिल कर आनन-फानन में छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां चिकित्सा स्टाफ ने प्रारंभिक इलाज कर उसे सतना जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया। लेकिन छात्रा ने अपने स्थिति ठीक बताते हुए परीक्षा देने की बात कही। इसके बाद वह परीक्षा देने चली गई। बाद में सूचना मिलने पर परिजन आए और परीक्षा के बाद छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

also Rewa के SAF जवान ने ट्रेन के सामने कूदकर कर ली खुदखुशी… ये वजह आयी सामने

Related Articles