Rewa IAS transfer list : मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर रात कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें रीवा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव (KP Venkteswar rao) का तबादला कर दिया गया, जिन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन की जिम्मेदारी एम एस सिकरवार( M S SIKARWAR, REWA) को सौंपी गयी है.
एम एस सिकरवार होंगे रीवा जोन के नये पुलिस महानिरीक्षक
आपको बता दें कि केपी वेंकटेश्वर राव को भोपाल मुख्यालय भेज कर उनकी जगह एम एस सिकरवार को नई जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि नए पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एम एस सिकरवार 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
झाबुआ (पुलिस अधीक्षक )SP का तबादला
मध्यप्रदेश सरकार ने झाबुआ SP आगम जैन का तबादला कर दिया है, उन्हें भोपाल मे 25वीं बटालियन में भेज दिया गया है. आगम जैन 2016 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं
इसके बाद झाबुआ में अब पद्म विलोचन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल 2017 बैच के अधिकारी, निवाड़ी का तबादला कर दिया गया है। 2017 बैच के अधिकारी अंकित जायसवाल को अब नीमच जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
इसी तरह बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया को बनाया गया है। इसके पहले निश्चल झारिया भोपाल में 25 वीं बटालियन मे पदस्थ थे।
इसी तरह भोपाल मुख्यालय में अगस्त मनीष खत्री का तबादला करके छिंदवाड़ा जिला का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त वाणिज्यक कर, इंदौर तथा मध्यप्रदेश वित्त निगम इंदौर के प्रबंध संचालक को नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जे सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
जिला श्योपुर के कलेक्टर संजय कुमार को मध्यप्रदेश शासन अपर सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनुराग चौधरी एमपी शासन अपर सचिव को मशीयप्रदेसग खनिज निगम के प्रबंध संचालक पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही ऑरशासन एवं खनिकर्म, संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्मी भोपाल संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राजीव रंजन मीना मध्यप्रदेश खनिज निगम प्रबंध संचालक को शासन के उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
स्वतंत्र कुमार सिंह, सचिव मध्यप्रदेश शासन को आयुक्त, वाणिज्यक कर इंदौर पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश वित्त निगम, इंदौर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Rewa News : क्रिकेटर सौम्य पाण्डेय का हुआ भव्य स्वागत, वर्ल्ड कप मे बनाया था कीर्तिमान