Viral videoरीवा

REWA में आयोजित होंगी सैनिक रैली भर्ती, युवाओं के लिए खुशखबरी (REWA Sainik Railly Bharti 2022 )

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के प्रयासों को मिली सफलता

Rewa Sainik Bharti Railly 2022 : रीवा(Rewa) जिले में लंबे समय से सैनिक भर्ती रैली (Sainik Bharti Rewa)की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है.

Soldier rally recruitment will be held in REWA, good news for youth (REWA Sainik Railly Bharti 2022)


बता दें कि रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प(Rewa Collector Manoj Pushp ) और रीवा एसपी नवनीत भसीन(Rewa SP NAVNEET BHASIN ) के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है.
रीवा में आगामी अक्टूबर महीने में सैनिक रैली भर्ती(Sainik railly Bharti in Rewa) आयोजित की जावेगी.

Armi Railly Bharti in Rewa Date

आपको बता दें कि रीवा (Rewa Railly bharti for Armi) जिले में पहले भी सैनिक रैली भर्ती हुआ करती थी, लेकिन देश में कोरोना और लॉक डाउन के चलते सारी स्थितियां उलट हो गई.

Armi Railly Bharti in rewa download notification and medical and physical conditions

बता दें कि रीवा(Rewa Bharti) जिले में लाखों युवा अपने सपनों को पूरा करने और देश सेवा की प्रेरणा से हर साल सैनिक भर्ती परीक्षा पास करने के लिए फिजिकल और लिखित परीक्षा पास करने हेतु रात दिन कड़ी मेहनत करते हैं.

Rewa Armi Bharti 2022 Registration date and Process

लेकिन लंबे समय से सैनिक रैली भर्ती(Rewa Armi Bharti 2022 ) आयोजित नहीं हो रही थी. जिसके कारण युवाओं के मन में काफी निराशा जाग रही थी.

Army rally bharti in Rewa Madhya Pradesh 2022 download Notification and syllabus

लेकिन अब युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है, रीवा कलेक्टर और एसपी के दिशा निर्देश के बाद रीवा(Rewa Armi Railly Bharti 2022 ) जिले में आगामी अक्टूबर महीने में रैली भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

प्रशासन ने माना हुआ विलंब

जारी प्रेस नोट जिला प्रशासन ने कहा कि सैनिक रैली भर्ती को आयोजित करने में विगत 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण विलंब जरूर हुआ है.
लेकिन अब सेना प्रशासन व पुलिस सहयोग से यह रैली भर्ती बहुत जल्द आयोजित की जावेगी.

announcement army Recruitment Rally Bharti in Rewa Madhya Pradesh on October

क्या कहा रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि मैं शुरू से ही सैनी का रैली भर्ती के आयोजन का पक्षधर रहा हूं,रीवा में सैनिक रैली भर्ती आयोजित करने के लिए पहले भी पत्राचार किया गया था.
हमने सैनिक कल्याण अधिकारी को जबलपुर भेजा है,

क्या कहा रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने

सैनिक रैली भर्ती आयोजित करने के उपलक्ष में रीवा एसपी नवनीत भसीन ने कहा है कि
सैनिक रैली भर्ती हमेशा से बड़ा आयोजन होता है
रीवा पुलिस बल पूरी तरह से सेना भर्ती रैली आयोजन को लेकर तैयार है.

अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े में होगी आयोजित

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो रीवा जिले में सैनिक रैली भर्ती अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
सैनिक रैली भर्ती से जुड़े आवेदन और सारी जानकारियां चल रही नोटिफिकेशन के माध्यम से साझा की जावेगी.

Rewa Rally Bharti physical condition and medical process

युवाओं के लिए बड़ा मौका

देश में कोविड-19 के चलते लंबे समय से सैनी के रैली भर्ती का आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब रैली भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है,

army Recruitment Rally Bharti 2022 in Rewa International qualification

क्योंकि प्रशासन ने पहले से पत्राचार जारी कर समाचार दिया है इससे युवाओं को तैयारी करने के लिए समय मिल मिलेगा.

अगर आप भी सैनिक रैली भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो
फिजिकल रूप से फिट रहने के लिए अभ्यास शुरू कर दें.

Rewa Army Rally Bharti 2022 educational qualification, height, race, age and more detail

Armi Railly Bharti 2022 in rewa,

Also Read This Articles

बिग ब्रेकिंग :Shilpi Raj MMS Leak: मशहूर सिंगर का बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेट वीडियो लीक, देखिए/

रीवा ब्रेकिंग :पटवारियों के बाद भ्रष्ट और लापरवाह दो जनपद CEO हुए निलंबित.. कार्यवाही के बाद जिले भर में मचा हड़कंप… जानिए क्या है पूरा मामला/

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है ।

Related Articles