रीवा

Rewa road accident news:रीवा सिरमौर मार्ग में दो बाइक की टक्कर दो की मौत दो घायल

 

Mp rewa news:रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत माडौ गांव के पास हाईवे पर रफ्तार का कर देखने को मिला है |दो बाईकों की आपस में टक्कर होने से इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि दो घायल हैं|

कैसे हुई घटना

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा सिरमौर मार्ग में सोमवार की दोपहर 1:30 बजे एक बाइक में तीन लोग सवार थे |किशोर का उपचार करने के लिए बाइक से शहर आए थे.वह इलाज के बाद गांव लौट रहे थे रास्ते में एक बाइक सवारी युवक आया| जिसने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे पर अकेले आ रहा युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया |जिसके मृतक शरीर को सिरमौर सिविल अस्पताल भेजा गया है| वहीं पर दूसरी बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| जिनको फौरन संजय गांधी अस्पताल भर्ती करने के लिए भेजा गया है| इसके बाद दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. बाकी दो लोग घायल अवस्था में हैं जिनका संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज चल रहा है|

क्या कहा पुलिस ने

 

बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रींगेश सिंह राजपूत ने बताया कि रहीश शर्मा पुत्र संतोष उम्र 17 वर्ष निवासी क्योंटी का कुछ दिन पहले पैर फैक्चर हो गया था |ऐसे में बड़ा भाई राहुल शर्मा पुत्र संतोष उम्र 20 वर्ष और पड़ोस का युवक आशीष शर्मा पुत्र जगदीश उम्र 22 वर्ष बाइक में बैठ कर रहीस का इलाज कराने रीवा आए थे| मिली जानकारी के मुताबिक बाइक आशीष चल रहा था जबकि रहीश बीच में और पड़ोसी पीछे बैठा था|

 

इस दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल भीड़ गई जिसके कारण दोनों बाइक सवार चार लोग हाईवे में गिर गए दोनों बाइक चालक आशीष सिंह और राहुल शर्मा निवासी कोटी की मौत हो गई है जबकि दो युवकों का इलाज जारी है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मृतकों की मंगलवार को होगी.

 

Rewa news:पुलिस ने कब्र से निकलवाया कुत्ते का शव चिकित्सक ने दिया था इंजेक्शन हुई थी मौत!

 

REWA NEWS :गोविंदगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Related Articles