Rewa Riyasat’s Princess Born a Child in Mumbai
रीवा रियासत(Rewa Riyasat ) के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव(Pushpraj singh’s daughter ) की बेटी मोहिना सिंह (Rewa riyasat Princess Mohena Singh) को हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति
Rewa News MP(रीवा न्यूज़ ) : रीवा रियासत(Rewa Riyasat ) के लिए 15 अप्रैल का दिन खुशियों भरा रहा है, बता दें कि रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पुत्रवधू को मुंबई के हॉस्पिटल में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है.
जिसके कारण उत्तराखंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में भी खुशियों की दौड़ शुरू हो गई.
बता दें कि 120 साल बाद कोई मौका आया है जब रीवा रियासत(Rewa Riyasat ) की किसी बेटी ने अपने कोख से पुत्र रत्न को जन्मा है.
बता दें कि रीवा(Rewa Princess Mohena Singh ) की राजकुमारी मोहिना सिंह की शादी उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश रावत के साथ हुई है.
महाराजा की छोटी बेटी और टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की मशहूर अभिनेत्री रही मोहिना सिंह(Mohena Singh Princess rewa) को मुंबई के एक हॉस्पिटल में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. जिसके बाद हर तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है.
एक तरफ जहां उत्तराखंड में मोहना सिंह की ससुराल में खुशी की लहर दौड़ रही है,
वहीं दूसरी तरफ उनका मायका यानी रीवा रियासत(Rewa Riyasat ) के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव के घर में 120 साल बाद किसी बेटी ने पुत्र रत्न को जन्मा है.
रीवा रियासत के बेटों को तो पुत्र रत्न की प्राप्ति होती रही है. पर यह 120 साल बाद पहला मौका है जब किसी बेटी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है.
इसके पहले रीवा रियासत(Rewa Riyasat ) के महाराजा गुलाब सिंह की बहन की शादी बीकानेर के महाराजा सादुल सिंह से हुई थी, और उन्होंने दो बेटों को जन्म दिया था.
2019 में हुई थी मोहिना सिंह की शादी
आपको बता दें कि रीवा रियासत की राजकुमारी मोहिना सिंह (Rewa Princes Mohena Singh ) की शादी 2019 में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुरेश रावत के साथ हुई थी.
बीते कुछ महीनों से खबर आ रही थी की रीवा रियासत(Rewa Riyasat ) की राजकुमारी प्रेग्नेंट है, यह बात सच निकली और आज खबर आई है कि उनको मुंबई के एक हॉस्पिटल में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है.
Also Read This Articles
MP पटवारी भर्ती 2022: एग्जाम पैटर्न और सिलेबस करें डाउनलोड/
आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है ।
One Comment