रीवा

REWA POLICE NEWS नाबालिक बालिका को ले जाकर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रीवा, थाना शाहपुर ।


REWA POLICE NEWS प्र्रेप्रेस नोट श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा श्री मान एसडीओपी महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी खटखरी चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर मुम्बई ले जाकर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी योगेन्द्र सिंह उर्फ जग्गे पिता राज कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बेलौहीं थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय में पेश किया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 18,07,2021,,,को फरियादी रमेंश साकेत, परिवर्तित नाम द्वारा थाना शाहपुर आकर रिपोर्ट लेख कराया है इसकी नाबालिक लड़की रेशमी साकेत, परिवर्तित नाम को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही ले गया है ।

REWA POLICE NEWS रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो अपृहता लड़की दिनांक 29,09,2021, को दस्तयाब हुई ।

जिसके कथन महिला पुलिस अधिकारी खटखरी चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल से लेख कराया गया जो अपृहता लड़की ने बताया कि बेलौहीं निवासी आरोपी योगेन्द्र सिंह उर्फ जग्गे पिता राज कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बेलौहीं थाना शाहपुर का जो बहला फुसलाकर मुम्बई ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की तैयारी बना रहा था ।

अपृहता लड़की के बयान पर आरोपी योगेन्द्र सिंह उर्फ जग्गे पिता राज कुमार सिंह की तलाश की गई तथा गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

REWA POLICE NEWS

पंजीबद्ध अपराध – अपराध क्रमांक 182/21 धारा 363,376, 376,,2,,n,354,धारा, 323,506, ताहि तथा 5/6,11/12पास्को एक्ट ।

गिरफ्तार आरोपी – आरोपी योगेन्द्र सिंह उर्फ जग्गे पिता राज कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बेलौहीं थाना शाहपुर जिला रीवा मध्यप्रदेश ।

महत्त्वपूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी उ,नि खटखरी चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल पवन कुमार अवस्थी विवेकानन्द यादव , संध्या तिवारी, एवं चालक नयन सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

ALSO Rewa News : रीवा पहुंचे सिंधिया के शॉट से भाजपा नेता का सिर लहूलुहान, हॉस्पिटल रेफर

Leave a Reply

Related Articles