रीवा

REWA POLICE ACTION : थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

रीवा , शाहपुर

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसींन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एसडिओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी ने अपने स्टाप के जरिए मुखविर के सूचना पर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करनें वाले आरोपी को घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की गई ।

संक्षिप्त विवरण

दिनांक,27,10,2021को मुखविर की सूचना पर मिली जानकारी ग्राम पतुलखी छत्रपाल सिंह , नीरज केवट पिता मिठाई लाल केवट अपने घर के सामने हाथ भट्ठी से बनीं महुआ की शराब बिक्री कर रहा है ।

मुखविर की सूचना पर बताए गए स्थान पर रेड किया तो नीरज केवट हांथ में एक प्लास्टिक की गैलन लिए मिला जिसके कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ की शराब हाथ भट्ठी से बनी जिसकी कीमत 900/रूपये जप्त कर आपकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

पंजी बद्ध अपराध – अपराध क्रमांक,250/21 धारा 34 क आपकारी एक्ट

जप्त मसरुका – एक अदद प्लास्टिक की गैलन में 06 लीटर कच्ची महुआ की शराब हाथ भट्ठी से बनीं जिसकी कीमत 900/ रुपए

नाम पता आरोपी – नीरज केवट पिता मिठाई लाल केवट उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पतुलखी छत्र पाल सिंह थाना शाहपुर जिला रीवा मध्यप्रदेश ।

महत्त्वपूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि,राजमणि रजक पवन अवस्थी आर चालक 720 नयन कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

ALSO रीवा SP ने 13 थाना प्रभारी सहित 52 पुलिसकर्मियों का किया तबादला (Rewa Police New transfer list)

#REWA POLICE ACTION,

Leave a Reply

Related Articles