Rewa News: Women protested against liquor contract, MLA Patel also sat on dharna
रीवा जिले के मऊगंज अंतर्गत का है पूरा मामला
Rewa News MP : मऊगंज के शहर में स्थित शराब ठेके के कारण आए दिन मारपीट लूटपाट जैसी घटनाओं में इजाफा होता देख आसपास की महिलाएं शराब ठेका हटवाने के के लिए धरने पर बैठ गई, जिसका समर्थन राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक प्रदीप पटेल विधानसभा क्षेत्र मऊगंज द्वारा किया गया. मौके पर विवाद को सुलझाने हेतु तहसीलदार नईगढ़ी तथा पुलिस बल मौजूद रहे.
\
संवाद दाता मो.रफीक
जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र चाकघाट मोड़ पर शराब ठेका होने से ग्रामीण महिलाओं, विद्यालय जाने वाली बालिकाओं के साथ सवारियों द्वारा अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर मार पीट किया जाता है,
अभी अभी कई लोगों के साथ शराबियों द्वारा मार पीट किया गया है जिसकी शिकायत दर्ज न करने पर ग्रामीण महिलाओं नें विधायक श्री प्रदीप पटेल को लेकर शराब दुकान बन्द करने को ठाना है. कहते हैं कि गोली चला दो,फिर भी हम हटेंगे नहीं जब-तक शराब दुकान यहां से नहीं हटेगी ।
ALSO READ THIS ARTICLES
Palm Line : बहुत कम किस्मतवालों के हाँथ में होता है ये X क्रॉस निशान, जानिए किस्मत का कनेक्शन/
Sariya Rate Today : 40 हजार के नीचे आया सरिया का रेट, जानिए आज का रेट