Rewa News : रीवा में गंभीर बीमारी से जूझ रहा परिवार, नहीं मिल रही कोई मदद
Rewa manish news gambhir bimari
Rewa News : रीवा में गंभीर बीमारी से जूझ रहा परिवार, नहीं मिल रही कोई मदद
Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर के रहने वाले मनीष को कई वर्षों से गंभीर समस्या है और दिन प्रति दिन उनका शरीर जिन्दा हाड़ के ढांचे की तरह हो जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते बरस उनसे बात करके इलाज का वादा किया था, परन्तु आज तक उनका इलाज नहीं हो सका है.
फेसबुक पर स्थानीय लोगों ने आवाज़ उठाते हुए लिखा है की
त्योंथर के भाई Manish Yadav एक खतरनाक बीमारी से कई वर्षों से जूझ रहे हैं विगत कई वर्षों पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan जी ने इलाज के लिए आश्वासन दिया था परंतु कोई सक्रियता मनीष यादव जी की इलाज के लिए कोई नहीं दिखा रहे स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है प्रदेश के मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी के सरकार शासन प्रशासन से अनुरोध है की Manish Yadav जी का इलाज कराया जाय जिससे हमारा युवा साथी जिंदगी मौत के मझधार से बाहर आ सके मनीष जी एक बहुत ही भयावह बिमारी से पीड़ित हैं जो लगातार बड़ा रूप ले रही हैं जरूरत है बेहतर उपचार कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरकार प्रशासन को युवा साथी के प्रति संवेदनशील होकर जिम्मेदारी से इलाज कराना चाहिए..!!
लोगों ने बताया की यह उनकी जन्मजात समस्या है और परिवार के कई लोग इससे पीड़ित है, डॉक्टर्स ने वंशनुगत बीमारी होने की आशंका जताई है.
Rewa Bagheli Song: बघेली लव सांग “लाल बिंदिया” ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
Rewa News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवणे ने बैठक में दिए कड़े निर्देश