Rewa News :वोटिंग से पहले जनार्दन सहित इन अपराधियों पर रीवा कलेक्टर का बड़ा एक्शन
Rewa news : 4 आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर
Rewa collector news : लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल ने बड़ा एक्शन लिया है । चारों अपराधियों को 1 वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं। रीवा कलेक्टर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
रीवा SP के प्रतिवेदन पर कार्यवाही
आपको बता दें की पूरी कार्यवाही रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। बताया गया कि उनके कृत्यो से जनमानस में आतंक और भय व्याप्त रहता था।
चारों अपराधियों को रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, सतना जिले से बाहर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश का उल्लंघन करने पर परी कार्यवाही की जाएगी।
जिला बदर के बाद प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद ही जिले में प्रवेश कर सकेंगे।
आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने शंखधर शुक्ला उर्फ शंखू निवासी कपसा, अरूण साकेत उर्फ रिंकू निवासी खैरी नईबस्ती चोरहटा, शाहरूख मंसूरी उर्फ शाहरूख तमंचा निवासी पुलिस चौकी के बगल में घोघर तथा जनार्दन कोल निवासी गोधनसिंह जनेह को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है।
Rewa News: थाने में हाई बोल्टेज ड्रामा, आरती की थाल लेकर पहुंची महिला, ये रहा पूरा मामला