REWA NEWS : रक्तदाता का करें सम्मान, रक्तदान है, महादान - विश्व रक्तदाता दिवस
REWA NEWS : सीएमएचओ ने की रक्तदान करने की अपील
REWA NEWS : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य है सुरक्षित रक्तदान की आवश्यकता के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना एवं किसी भी कारण से रक्त की कमी से पीड़ित मरीज को मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त उपलब्ध करना।
महिलाओं में प्रसव काल और ऑपरेशन के समय अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने के कारण रक्त की कमी हो जाती है, जिनको तत्काल रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है, ऐसी स्थिति में यदि ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध रहता है तो शीघ्र ही पीड़ित महिला एवं शिशु के जीवन की रक्षा रक्त चढ़ाकर चिकित्सकों द्वारा की जाती है। इसी प्रकार रोड़ एक्सीडेंट में पीड़ित व्यक्ति का अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने पर मरीज को शीघ्र ही चिकित्सकों द्वारा रक्त चढ़ाया जाता है और उसके जीवन की रक्षा की जाती है।
जीवन दायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र माध्यम स्वैच्छिक रक्तदान ही है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है, प्रतिदिन पुराना रक्त नष्ट होता रहता है, और नया रक्त बनता जाता है, जिसका हमें अनुभव नहीं होता। आपका किया हुआ रक्तदान जरूरतमंद मानव को जीवनदान प्रदान करता है। सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला ने आमजनों से रक्तदान करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि एक यूनिट ब्लड किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता हैं। एकबार में 300 मिलीलीटर रक्त ही लिया जाता हैं। शरीर 24 घंटों में दिये गये रक्त की पूर्ति कर लेता है। रक्तदान खून में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता को कम करता है। रक्तदान शरीर द्वारा रक्त बनाने की क्रिया को भी तीव्र कर देता है। रक्त के कणों का जीवन सिर्फ 90 से 120 दिन तक का होता है।
REWA ROJGAR MELA : रोजगार मेले में 6 कंपनियों ने 292 युवाओं का विभिन्न पदों पर किया चयन