Rewa News school : रीवा जिले की 70 स्कूलों की मान्यता निरस्त,जानिए अब क्या होगा पढ़ रहे बच्चों का..
रीवा न्यूज़ (Rewa News) : रीवा जिले की 70 स्कूलों की मान्यता निरस्त होने के बाद एक तरफ जहाँ स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, वही दूसरी तरफ बच्चों के अभिभावकों में भी बेचैनी बढ़ गई है, की अब मान्यता निरस्त स्कूलों में पढ़ रहे हमारे बच्चों का क्या होगा???
अभिभावक बिल्कुल न घबराये
Rewa News mp breaking news अगर आपके बच्चे भी मान्यता निरस्त स्कूलों में पढ़ रहे है तो आप बिल्कुल भी मत घबराइए, क्यूकि प्रदेश सरकार मान्यता निरस्त स्कूल संचालकों के लिए एक मौका दिया है, उन्हें 11 फरवरी तक वह विलंब शुल्क ₹20000 के साथ मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने के लिए एक मौका दिया है।
और मान्यता नवीनीकरण के लिए स्कूल संचालक खुद भोपाल दौड़ लगाकर स्कूल की मान्यता नवीनीकरण करेंगे, इसमे अभिभावकों को घबराने की जरुरत नहीं है ।
माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नवीनीकरण के आवेदन 11 फरवरी तक
प्रदेश में संचालित अशासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब 11 फरवरी 2022 तक विलंब शुल्क 20 हज़ार रुपये के साथ मान्यता नवीनीकरण का आवेदन कर सकेंगे। संचालक लोक शिक्षण श्री केके द्विवेदी ने बताया कि मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने के लिए शेष रहे विद्यालयों को विलंब शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर नवीनीकरण का आवेदन करना होगा।
Rewa News mp breaking news नवीनीकरण के आवेदन और प्रकरण के निराकरण संबंधी निर्देश सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और अशासकीय संस्थाओं के संचालक एवं प्राचार्य को जारी किए गए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित निरीक्षण दल 18 फरवरी 2022 तक संस्थाओं का भौतिक सत्यापन और परीक्षण करेंगे। इसके बाद सबंधित संभागीय संयुक्त संचालक 25 फरवरी 2022 तक मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
Rewa News mp breaking news जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त किए गए हैं वे सभी 4 मार्च 2022 तक आयुक्त लोक शिक्षण को ऑनलाइन प्रथम अपील कर सकेंगे।
SchoolEducationMP
JansamparkMP
रीवा की ये स्कूलें हुई प्रभावित
रीवा जिले की जिन विद्यालयों की मान्यता निरस्त की गई है. उसमें विंध्य ज्योति स्कूल, श्रीपीत पुष्पा हायर सेकेण्ड्री स्कूल जेरूका, मिस हिल पब्लिक स्कूल ढेकहा, भारत माता पब्लिक स्कूल गंगेव, सरस्वती विद्या मंदिर हनुमना,
जनता हायर सकेण्ड्री स्कूल हाटा, पूर्व माध्यमिक विवि परिसर रीवा, गांधी ग्रामोदय हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिरमौर, बेलुरा नान गर्वमेंट हाई स्कूल पिपरा नईगढ़ी,
आदर्श शिशु मंदिर मैदानी, देवभूमि एकेडमी, बीएनपी मेमोरियल शारदापुरम, गौतम बुद्ध गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल मनगवां, राधा मोहन हायर सेकेण्ड्री ढेकहा, कृष्णा हायर सेकेण्ड्री स्कूल रीवा, ज्योति हाई स्कूल हटहा शामिल है.
इसी तरह स्वप्निल हाई स्कूल शांति विहार पड़रा, डॉ. राम मनोहर लोहिया हायर सेकेण्ड्री टिकुरी, नृत्य राघव सरस्वती हायर सेकेण्ड्री स्कूल पुष्पराज नगर, न्यू कान्वेंट हाई स्कूल अजगरहा, न्यू प्राइमर पब्लिक स्कूल एकलव्य प्रेसिडेंटल हाईस्कूल डभौरा,
यह भी पढ़े
हैवानियत!बेटा न हुआ तो पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया रॉड/
सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सकेण्ड्री स्कूल देवतालाब, रेवांचल पब्लिक स्कूल रीवा, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल पहिलपार कटरा, विद्या भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल बैकुण्ठपुर, ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, आदर्श शिशु विद्यालय मऊगंज, नंदन किड्स हायर सेकेण्ड्री अनंतपुर, ज्ञान ज्योति इंग्लिश हाई स्कूल सेमरिया, महर्षि बाल्मीकि शिशु मंदिर नेहरू नगर,
सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसपी मेमोरियल कान्वेंट एकेडमी रतहरी, श्रवण कुमारी हायर सेकेण्ड्री स्कूल नेहरू नगर, गायत्री हाई स्कूल धौचट की मान्यता निरस्त हुई है.
मान्यता निरस्त के बाद क्या है नियम
जेडी रीवा द्वारा मान्यता निरस्त करने के बाद संबंधित विद्यालय संचालक 15 फरवरी तक प्रथम अपील कर मान्यता बहाल करने संबंधी प्रयास कर सकते हैं।
मान्यता नियम 2017 एवं संशोधन नियम 2020 के अनुसार अशासकीय संस्थाओं को प्रथम अपील करन करने के लिए पोर्टल को 15 फरवरी तक खोलने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े