रीवा

Rewa News MP : पान की दुकान में लगी भीषण आग, हुआ अवैध व्यापार का खुलासा

Rewa News MP: Fire breaks out in betel shop, illegal trade exposed

उत्तरप्रदेश से सटे जिले रीवा में अवैध पेट्रोल डीजल का गोरख धंधा,

Rewa MP News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पान दुकान वाला अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल का व्यापार करता था, जिसकी वजह से आज चौराहे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. गनीमत रही कि वहां पर कोई विस्फोट नहीं हुआ, जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, नहीं तो जान भी जा सकती थी.

दरअसल घटना चाकघाट के बघेडी गांव स्थित बाजार में हुई जहां पान की दुकान में पेट्रोल और डीजल की अवैध बिक्री करना दुकान संचालक को मंहगा पड़ गया। बघेडी गांव की बाजार मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुकान में लगी आग ने भयावह रुप धारण कर लिया। दुकान संचालक ने डीजल व पेट्रोल से भरे केन को जब बाहर फेंका तो उसमें भी आग भड़क गई जिस दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले लोग भी बाल बाल बच गए।

पेट्रोल और डीजल की वजह से आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पान की दुकान के साथ बगल में स्थित कपड़े की दुकान भी आग की जद में आकर जल गई।

यूपी से सटे रीवा(Rewa) जिले के कस्बों में डीजल और पेट्रोल का अवैध कारोबार तेजी के साथ फल फूल रहा है। इन इलाकों में लोग यूपी से पेट्रोल व डीजल लाकर रीवा के चाकघाट सहित अन्य इलाकों में बिक्री करते है।

बताते है कि एमपी की अपेक्षा यूपी में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल के दाम में 6 से 7 रुपए का फर्क है ऐसे में यूपी से पेट्रोल व डीजल लाकर रीवा में अवैध रुप से बिक्री की जा रही है।

पेट्रोल व डीजल के अवैध करोबार की दुकान में लगी आग से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि जिस दुकान में आग लगी थी वहां प्लास्टिक के केन में पेट्रोल भरा था जिससे केन में विस्फोट नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया। माना जा रहा है कि अगर यही पेट्रोल किसी अन्य केन में होता तो उसमें विस्फोट भी हो सकता था और जिस तरह से लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे उसमें लोगां की जान भी जा सकती थी.

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News MP: रीवा में किशोरी का अपहरण कर दरिंदे ने किया हैवानियत, पाँस्को एक्ट में मामला दर्ज

UP News: इटावा जेल में रेप के आरोपी ने काटा अपना गुप्तांग, हालत गंभीर

Patwari Bharti 2022 : 22 अक्टूबर से भरे जायेंगे पटवारी भर्ती के परीक्षा फॉर्म (Patwari Recruitment (Bharti) 2022 online apply

Rewa, #Rewa news, #Rewa MP News , #Madhyapradesh #Fire in rewa

Leave a Reply

Related Articles