रीवा

Rewa News : प्रेमप्रसंग गोलीकांड मामला : माँ बोली - बच्चे है गलती हो जाती है, ये है पूरा मामला

Rewa news : पीड़ित परिवार रहने वाला है बिहार का, लड़की के पिता बैंक में थे हेड कैशियर

 

 

Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा में बीते दिन गोली कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लड़की की माँ ने बताया है की दोनों के बीच फोन में अक्सर बातचीत होती थी, दोनों का घर भी कुछ दुरी पर है और आरोपी और पीड़ित परिवार भी एक दूसरे को पहले से जानते है। लड़की के पिता रीवा में बैंक में कैशियर थे, उनकी बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है और उनकी जगह पत्नी को नौकरी मिल गयी है।

आरोपी के ऊपर पहले से 9 मामले दर्ज है, लेकिन 2019 के बाद से आरोपी ने कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया था।

 

 

युवती और आरोपी आदर्श पांडेय के बीच चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ समय से उनमें बातचीत बंद हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर आदर्श पांडेय ने युवती को घर में घुसकर गोली मार दी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने चार दिन बाद आरोपी को गुना से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है।.

 

 

आपको बता दें की आरोपी गोली मारकर भाग रहा था उसका CCTV वीडियो भी सामने आया था, जिसके कुछ देर बाद युवक और युवती आते है और स्कूटी को लेकर चले जाते है.

 

 

आदतन बदमाश आदर्श पांडेय ने युवती को गोली मारने के बाद पिस्टल को एक पॉलिथीन में पैक कर जमीन में गड़ा दिया था। जिसे आरोपी के घर से कुछ ही दूरी में बरामद किया गया है।आरोपी आदर्श पांडेय ​​​​​​पर 9 मामले चल रहे हैं,दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग में थे। लेकिन कुछ महीनों से दोनों के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। युवती ने घटना के पिछले कुछ दिनों पहले से आरोपी आदर्श पांडेय का फोन उठाना बंद कर दिया था। उससे मतलब रखना भी बंद कर दिया था। आरोपी आदर्श पांडेय पहले से आदतन अपराधी था। जिसके ऊपर 9 मामले दर्ज हैं। इसलिए गुस्से में आकर उसने युवती पर गोली चला दी।

Rewa News : रीवा में ‘नटवरलाल’ ने स्कीम के नाम पर लोगों से ठगे करोड़ो रूपये

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Related Articles