Rewa News : जिला खनिज मद से प्रस्तावित कार्यों को दी गई मंजूरी
Rewa News : 13.83 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य प्रस्तावित
Rewa News : कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में जिला खनिज मद से प्रस्तावित कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 13 करोड़ 83 लाख रुपए के निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जिला समिति के सदस्यों सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा महापौर नगर निगम द्वारा जिला खनिज मद से निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।
वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए कुल 9 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है। राशि से डेढ़ गुना अधिक राशि के कार्य प्रस्तावित किए जा सकते हैं। जिसके अनुसार कुल 13 करोड़ 83 लाख रुपए के निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। सदस्यगणों द्वारा निर्धारित प्राथमिकता क्रम के अनुसार निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। खनिज मद से स्वीकृत कार्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना तथा अन्य योजनाओं से कन्वर्जेंस करके अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है।
सांसद क्षेत्र विकास निधि तथा विधायक क्षेत्र विकास निधि से भी इसमें कन्वर्जेंस किया जा सकता है। योजना के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार प्राथमिकता क्षेत्र में 60 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्रों में 40 प्रतिशत राशि व्यय करने की अनुमति होगी।
बैठक में बताया गया कि विधानसभावार तथा क्षेत्रवार निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। बैठक में विधायक सेमरिया श्री अभय मिश्रा तथा विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी राज ने खनिज मद से स्वीकृत निर्माण कार्यों के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए।
बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह ने योजना के प्रावधानों तथा कार्यों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, विधायक रीवा प्रतिनिधि श्री राजेश पाण्डेय, विधायक सिरमौर प्रतिनिधि श्री भूपेन्द्र सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Rewa News : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित