Rewa news:रीवा में लोहा व्यापारी 1लाख नकली नोट के साथ गिरफ्तार
Rewa news:1 लाख नकली नोट बैंक में जमा करने गया था आरोपी
Rewa news:रीवा जिले के बैकुंठपुर पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा व्यापारी को एक लाख नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक लोहा व्यापारी के पास से 500 और 200 के नोट बरामद किए गए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
व्यापारी बैंक में जमा करने गया था पैसे
बता दें कि बैकुंठपुर में हार्डवेयर की दुकान को संचालित करने वाले इस्लामुद्दीन मंसूरी पिता शमसुद्दीन निवासी वार्ड क्रमांक 2 गुरुवार के दिन बैकुंठपुर बैंक में रुपए जमा करने गया था. जिसको ₹4 लाख कैश जमा करने थे जिसमें ₹500 की 600 नोट और ₹200 की 500 की ₹1 लाख की नोट थी. व्यापारी ने बैंक में रुपए जमा कराने की कोशिश की इसके बाद तत्काल ही बैंक कर्मचारियों को संदेह हुआ. बैंक कर्मचारियों ने नोटों को अच्छे से जांच पड़ताल की. जिसमें अधिकांश नोट नकली पाए गए. इसके बाद बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए. बता दें कि अधिकांश नोट एक ही सीरियल में थे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
₹200 और 500 के नकली नोट बैंक में जमा करने आए व्यापारी पर शक होने पर बैंक कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस बैंक में पहुंचकर आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया. घटना के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है. कि आखिर व्यापारी के पास इतने जाली नोट कहां से आए. इस पूरे मामले की जांच चल रही है.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस बैंक को पत्र लिखेगी. जिसमें नोटों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. बड़ा सवाल यही है कि नोट छापा गया है यह स्कैन करके निकल गया है.यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
हालांकि ऐसे जाली नोट रीवा जिले में कई बार पकड़े जा चुके हैं. हाल ही में सिविल लाइन थाना अंतर्गत 36000 के नकली नोट बरामद किए गए थे
इस पूरे मामले में पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले ने पुलिस ने 489 ख 489 घ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है. और इस पूरे जाली नोट मे शामिल नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.
Rewa news:त्योथर में VJP के प्रत्याशी कमांडो को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
rewa news:रीवा में प्रियंका प्रियंका गांधी का मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला!