रीवा

REWA NEWS : शिक्षको को चतुर्थ समय मान वेतनमान न देकर सरकार कर रही है, अपमान-शिवेन्द्र

REWA NEWS : म0प्र0 शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि चतुर्थ समय मान वेतनमान 35 वर्ष उपरांत समस्त शासकीय सेवकों को प्रदान किया जा रहा है, परन्तु शिक्षा विभाग मे कार्यरत सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक को ना दिया जाना शिक्षकों का अपमान किया जा रहा है तथा इस सम्बन्ध मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वयं के लाभ नियम विरूद्ध भी लिये जा रहे हैं, तथा शिक्षकों को न्यायोचित लाभ से वंचित किया जा रहा है।

 

 

श्री पाण्डेय ने कहा है कि शिक्षा विभाग को अन्य अधिकारी कर्मचारियों की तरह सहायक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षक को भी 35 वर्ष की सेवा काल उपरान्त चतुर्थ समय मान वेतन मान का लाभ देना चाहिये। म0प्र0 शिक्षक  कांग्रेस के श्री राजीव मिश्रा, रमाकान्त शुक्ला, मनोज कुमार पाण्डेय, बृज बिहारी मिश्रा, सन्तोष शुक्ला, संजय तिवारी, दिनेश पाण्डेय, राकेश गौतम, सुरेश चन्द्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, देवदास कोल, अभिषेक पाण्डेय लक्ष्मीकान्त मिश्रा, सुरेश उपाध्याय आदि सभी पदाधिकारियों ने सरकार से पुरजोर मांग की है कि अतिशीघ्र सहायक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षक को भी चतुर्थ समय मान, वेतन मान का लाभ दिया जाय।

 

REWA NEWS : विचारधारा के प्रति समर्पित रहा प्रभात झा जी का पूरा जीवनः जनार्दन मिश्रा

Leave a Reply

Related Articles