mp rewa news:उज्ज्वला और लाडली बहना योजना के अंतर्गत 450 में महिलाओं को गैस सिलेंडर देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की है.सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों से संवाद किया है और कहा कि सभी पात्र बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाना है. उसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर लाडली बहनों का पंजीयन करें.
1 अक्टूबर से वितरित की जाएगी राशि
450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाना है 1 अक्टूबर से लाडली बहनों के खातों में राशि अंतरिक्ष की जाएगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन लाडली बहनों को आवास नहीं मिल पाया है.उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवास का लाभ दिया जाएगा.
6 लाख से ज्यादा बहनों का पंजीयन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि प्रदेश स्तर में गैस सिलेंडर के लिए अभी तक 680000 लाडली बहनों का पंजीयन किया जा चुका है.ऐसे में सभी महिलाओं को प्राथमिकता से योजना का लाभ दिया जा रहा है.
क्या कहा रीवा कलेक्टर ने
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा जिले में कुल 4164008 लाडली बहनों में से अब तक 30995 लाडली बहनों का पंजीयन किया जा चुका है. पंजीयन का यह काम सतत रूप से जारी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल निगमा आयुक्त संस्कृत चयन सहायक कलेक्टर सोनाली देव जिला पंचायत सीईओ सौरभ खाद्य आपूर्ति अधिकारी केपी पांडेय उपस्थित रहे|
क्या है पंजीयन की प्रक्रिया
दस्तावेज :-
1 आवेदन फॉर्म
2 आधार कार्ड
3 समग्र आईडी
4 बैंक पास बुक
5 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं
पंजीकरण करने हेतु उसी समय otp बताना अनिवार्य है.
Rewa news:रीवा में अपराधियों के हौसले बुलंद एक युवक को लगी गोली आरोपी फरार
ECO PARK REWA NEWS : रीवा के लिए अनुपम सौगात है ईको-पार्क : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम