रीवा

Rewa News : रीवा में लू से बचने हेतु अपनाएं ये तरीके

MP REWA : आमजन लू से बचाव के उपाय करें – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

रीवा (MP REWA NEWS TODAY ) . : अप्रैल महीने के मध्य में ही रीवा जिले में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है, रीवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से लू से बचाव के लिए आह्वान किया है, बता दें कि अप्रैल महीने से ही रीवा जिले में 44 से 45 डिग्री तक तापमान जा रहा है, जिसकी वजह से बच्चों एवं बूढ़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही साथ डिहाइड्रेशन की भी दिक्कतें होने शुरू हो गई है.

अगर आप लोग लू से बचाव का उपाय नहीं करेंगे तो गंभीर समस्या हो सकती है. वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रात: 10 बजे से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने की सलाह दी जाती है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा ने बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह से ही तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिन में 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का प्रकोप हो जाता है। आमजन अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।

लू से बचाव के उपाय

जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

खाली पेट घर से बाहर न जायें। इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है।

दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें।

लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय अपनाएं।

बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढककर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें।

पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मिचली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।

संजय गांधी अस्पताल में लग जाता है मरीजों का तांता

आपको बता दें कि गर्मी महीना शुरू होते ही संजय गांधी अस्पताल रीवा में मरीजों की भर्ती बढ़ जाती है, अधिकांश मामलों में लापरवाही ही देखी जाती है, शुरू से बचाने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करें. अगर आवश्यक हो तो भी घर से काम करने बाहर जाएं, कम उम्र के बच्चे और बुजुर्गों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए ।

ALSO Rewa Accident :रीवा के झलवा में भीषण एक्सीडेंट, ट्रैक्टर से युवक की मौत

Leave a Reply

Related Articles