रीवा

Rewa News : किसान अब घर बैठे करा सकेंगे गेहूं का उपार्जन

Rewa MADHYAPRADESH Wheat Uparja

Rewa news wheat uparjan news : मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa ) जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर वृद्ध किसान और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, रीवा प्रशासन ने निर्णय लिया है अगर कोई किसान ने खरीदी केंद्र तक जाने में समर्थ नहीं है , अधिक उम्र हो चुकी है, तो इसके लिए उसे किसी को नामित करना पड़ेगा।

मतलब यह है कि वृद्ध किसान अपने किसी जानने पहचानने वाले व्यक्ति को अपने उपज के उपार्जन के लिए नामित कर सकता है।

इस संबंध में रीवा जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि किसानों को खरीदी के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। पंजीकृत किसान उपार्जन केन्द्र का स्वयं चयन करके दिन एवं समय का स्लॉट ऑनलाइन बुक करेंगे। बता दें की इसकी के आधार पर किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। जिन खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक नहीं होंगे वहाँ से किसानों को एसएमएस से खरीदी की सूचना दी जाएगी।

1 अप्रैल से होगा चालू

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 1 अप्रैल से 15 मई तक गेहूं का उपार्जन चलेगा , जहां पर किसान ऑनलाइन बुकिंग या स्लॉट बुकिंग के आधार पर अपनी फसल का उपार्जन करा सकते हैं ।

ALSO Rewa Hanumana News : रीवा में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

e uparjan rewa news,

Related Articles