रीवा

Rewa News : रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पद से हटाए गए डॉ इंदुलकर, देवेश सारस्वत को मिली जिम्मेदारी

डॉ मनोज इंदुलकर (Dr. Manoj rewa) पर पद का दुरुपयोग और क्षेत्राधिकार से बाहर कार्य करने का मामला

MP Rewa News : श्याम शाह मेडिकल कॉलेज(Rewa Medical College ) रीवा के डीन और संजय गांधी अस्पताल (SANJAY GANDHI HOSPITAL REWA ) के वरिष्ठ चिकित्सक को क्षेत्राधिकार से बाहर कार्य करने के चलते तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है, यह कार्यवाही एक सेवानिवृत्त पेंशनर को परेशान करने और नोटिस जारी करने के मामले में की गई है।

आपको बता दें कि डॉ मनोज इंदुलकर को पद से हटाने के बाद अब संजय गांधी अस्पताल (Rewa SGMH) के चिकित्सक और मेडिकल कॉलेज (Rewa Medical College ) के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर देवेश सरस्वत को नई जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ मनोज इंदुरकर पर लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ मनोज इंदुलकर डीन पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 का उल्लंघन का सेवानिवृत्त बीके शुक्ला लेखापाल को नियम विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर दिया ।

उक्त कृत्य के लिए मनोज इंदुलकर को अधिष्ठाता पद से प्रभार से मुक्त किया जाता है।
साथ ही मनोज इंदुरकर को दंड के रूप में दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

यह है पूरा मामला

बता दें कि डॉक्टर इन दूर करने पद पर रहते हुए मेडिकल कॉलेज में पदस्थ रहे लेखापाल बीके शुक्ला पर संविदा नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सेवानिवृत्ति पर उनकी पेंशन बंद करा दी थी.

हालांकि पता चला कि जिन लेखापाल पर गड़बड़ी का आरोप था वह चयन समिति में शामिल ही नहीं थे.

ऐसे में उनकी पेंशन बंद कराकर सरासर नियम विरुद्ध कार्य किया गया.

और इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मनोज इंदुलकर पर बड़ी कार्यवाही की है. Rewa Collector Order : रीवा कलेक्टर ने बैन किया ये स्कूली वाहन

Leave a Reply

Related Articles