Rewa News: Cylinder blast fire in Rewa,, all the household and household were burnt to ashes
MP REWA NEWS (रीवा न्यूज़ ): मध्यप्रदेश के रीवा(Rewa) जिले के जवा थाना अंतर्गत जनकहाई गांव में सिलेंडर ब्लास्ट(Cylinder Blast) से भीषण आगजनी की खबर सामने आई है.
घटना के संबंध में बताया गया कि घर में रखे सिलेंडर (Cylinder blast in Rewa) में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके कारण सिलेंडर का विस्फोट इतना तेजी से हुआ, कि देखते ही देखते आसपास के कई घर(Home ) जलकर घर गृहस्ती सहित खाक हो गए.
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सिलेंडर में गैस रिस रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा सामने आया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
गनीमत रही कि घर में मौजूद लोग भाग कर बाहर चले गए थे
जिसके कारण जनहानि नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला
MP REWA NEWS TODAY बताया जा रहा है कि जनकहाई गांव निवासी शेषमणि तिवारी के घर में अचानक सिलेंडर में आग फैल गई। जिससे सिलेंडर तेज धमाकों के साथ फट गया। ब्लास्ट होने से उसमें भरी हुई गैस फैल गई और आसपास के घरों को अपनी जद में ले लिया।
सिलेंडर में आग लगने के चलते घर के सदस्य बाहर भाग खड़े हुए, जिससे जनहानि होने से बच गई। इस घटना से न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि गांव के लोग भी दहशत में है। बताते है धमाका काफी तेज था। जिसके चलते घर और सिलेंडर के चीथड़े उड़ गए।
पड़ोसियों के घर भी हुए जलकर खाक
शेषमणि के घर में सिलेंडर फटने फैली आग के चलते रामखेलावन तिवारी, रामाधर तिवारी सहित एक अन्य का घर जल गया है।
गर्मी के मौसम में इस तरह से आग की घटना के कारण किसान परिवारों का पूरा घर जल कर खाक हो गया है.
प्रशासन से मदद की गुहार है.
घटना के संबंध में बताया गया कि गर्मी महीने में किसान परिवारों का गृहस्थी सहित पूरा घर जल जाने से दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.
पीड़ित परिवारों के पास अब ना तो रहने को घर है, और ना ही खाने को दाना.
ALSO READ THIS ARTICLES