मध्यप्रदेशराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीयरीवाविंध्य

Rewa news: रीवा कलेक्टर को कोर्ट ने जारी किया वारंट, पेश होने का निर्देश

Rewa collector news: नोटिस जारी होने के बावजूद सुनवाई पर हाजिर नहीं हुआ कोई, इसके बाद कोर्ट ने लिया फैसला

Rewa news: रीवा कलेक्टर को कोर्ट ने जारी किया वारंट, पेश होने का निर्देश

 

Rewa collector news: नोटिस जारी होने के बावजूद सुनवाई पर हाजिर नहीं हुआ कोई, इसके बाद कोर्ट ने लिया फैसला

 

 

Rewa collector news: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अभिमन्ना के प्रकरण में पेश नहीं होने पर रीवा कलेक्टर को जमानती वारंट जारी कर दिया है, यह वारंट एकल पीठ जस्टिस डीडी बंसल ने जारी किया है. और कोर्ट ने कहा है कि 11 मार्च को हर हाल में उपस्थित हों.

rewa collector news
rewa collector news

आपको बता दें कि रीवा के तहसील कार्यालय में पदस्थ उमेश कुमार तिवारी ने एक याचिका दायर किया था, प्याज का करता ने कहा कि साल 1997 में उसकी नियुक्ति हुई थी और 10 वर्ष की सेवा के उपरांत उसे सेवा का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग ने 2016 में ही सर्कुलर जारी कर दिया था.

अपने अधिकारों का लाभ नहीं मिलने पर याचिका कर्ता की तरफ से याचिका लगाई गई थी, इसके बाद कलेक्टर को नोटिस जारी हुआ था, लेकिन उनकी तरफ से कोई हाजिर नहीं हुआ और न हीं जबाब पेश किया गया, जिसकी वजह से कोर्ट ने गंभीरता लेते हुए भारत जारी कर दिया है.

Rewa :क्रिकेटर सौम्य पाण्डेय (Saumya Pandey cricketer ) ने U-19 विश्व कप में फिर झटका 4 विकेट,

 

Leave a Reply

Related Articles