रीवा

रीवा न्यूज़ : समोसे की दुकान में बिक रही कोरेक्स, बड़ा खुलासा 

Rewa news : मऊगंज पुलिस ने दबिश देकर की कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार 

रीवा न्यूज़ : मध्य प्रदेश का रीवा जिला कोरेक्स  और नशीली दवाइयों का गढ़  बना हुआ है, ताज़ा मामला मऊगंज जिले के लौर थाने अंतर्गत सीतापुर का है, जहां पर समोसे की आड़ में नशीली कोरेक्स बेची जा रही थी,   मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने दुकान पर दबिश देकर अवैध नशीली सिरफ बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दबिश में संदेही राजकुमार गुप्ता उर्फ दल्ले पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर का दस्तयाब हुआ, संदेही के चाय नाश्ते की दुकान की तलाशी दौरान उसके अलमारी के नीचे एक थैली में छिपाकर रखी हुई कुल 24 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली आनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई।
आरोपी से पूछताछ की गई तो अपने गाँव के ही फूलचन्द्र गुप्ता द्वारा उसे बिक्री के लिए देना बताया, आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशीली कफ सिरप की शीशियों की जप्ती की जाकर अपराध धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध का पँजीयन कर विवेचना मे लिया गया, तथा नशीली कफ सीरप बिक्री करने के लिए देने वाले आरोपी फूलचन्द्र गुप्ता पिता शेषमणि गुप्ता नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज को भी गिरफ्तार किया जाकर दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
कार्यवाही में पुलिस ने 24 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स कफ सिरप कुल कीमती 4080 रुपए। के साथ आरोपी राजकुमार उर्फ दल्ले गुप्ता पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उर्म 35 वर्ष निवासी सीतापुर थाना लौर, व फूलचन्द्र गुप्ता पिता शेषमणि गुप्ता उम्र 48 वर्ष दोनो नि ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज (म.प्र.) को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Related Articles