REWA NEWS : रीवा, 04 मार्च 2024। ट्रान्पोर्ट नगर एवं विन्ध्य विहार कालोनी के पीछे शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं रेल्वे लाइन से लगी लगभग चार एकड़ शासकीय भूमि है और 15 फिट चौड़ा शासकीय नाला को भू-माफिया गिरोह द्वारा पटवारी एवं आर.आई. की साठ-गाठ से जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है, भू-माफिया द्वारा एक स्थान पर दो फुट का पत्थर रख कर एक झण्डा लगा दिया गया है .
और आधा दर्जन भू-माफिया गिरोह ने खेरमाई माता एवं सुमन नगर टेकुआ के नाम से बोर्ड लगा दिया गया है तथा शासकीय नाले को मिट्टी से पाटकर बोल्डर डालकर रोड बना दिया गया और प्लाटिंग का काम शुरू है। उक्त आशय की जानकारी देते हुये सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र पटेल, संजीव पटेल बच्चू, नीरज पाण्डेय, रामप्रिय चौरसिया आदि बस्ती वासियों ने जारी प्रेस विज्ञप्ति कर कहा है कि उक्त शासकीय जमीन जो करोड़ो रूपयों की है .
जिसे भू-माफिया गिरोह हड़पकर करोड़ो कमाना चाहते हैं। जिस नाले को बंद कर रोड बना दिये उस नाले मे बेला वैजनाथ होते हुये चोरहटा, खैरा, खैरी सहित लगभग चार सौ गांवों का पानी आता है और यह नाला बीहर नदी मे मिल गया जो चदुआ नाला के नाम से जाना जाता रहा है, बस्ती के लोगों ने विरोध जताया इसके पूर्व जिलाध्यक्ष महोदय से शिकायतें भी की जा चकी है .
अधिकारीगण इसकी जॉच कराकर काम को बंद करा दिया गया था, इस कारण भू-माफिया गिरोह अब धर्म के नाम पर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। बस्ती के लोगों ने आगें कहा है कि पटवारी एवं आर.आई. भी भू-माफिया गिरोह मे शामिल हैं बस्ती के लोग मना करते हैं तो भू-माफिया गिरोह तलवार एवं रिवाल्वर से लैश होकर भयभीत करते रहते हैं। बस्ती के लोगों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि उपरोक्त विषयों की उच्चस्तरीय जॉच कराई जाय और करोड़ो रूपयों की शासकीय भूमि को भू-माफिया गिरोह से मुक्त कराया जाय अन्यथा बस्ती के लोग मान्नीय उच्च न्यायालय जबलपुर मे जनहित याचिका दायर करने को तैयार हैं।