Mp rewa news:रीवा जिले अंतर्गत सेमरिया थाना अंतर्गत टमस नदी में डूबे युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है |पुलिस के मुताबिक लापता युवक बड़ागांव का रहने वाला है |ग्रामीणों ने झलवार पुल के पास लास्ट बार देखा गया| इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला| अनहोनी के आशंका को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है परिजनों के बताएं अनुसार पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है|
जानकारी मिलने के बाद दूसरे दिन जिला मुख्यालय से होमगार्ड के गोताखोर हुआ एसडीएआईआरएफ की टीम मोटर बोट लेकर पहुंची है.सुबह से तकरीबन शाम तक चली सर्चिंग में युवक का पता नहीं चल सका है. इसके तीसरे दिन सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू हो गया है. एसडीआरएफ के जवान 5 किलोमीटर के आसपास तमस नदी में सर्चिंग कर चुके हैं |पर नदी की गहराई ज्यादा होने में सफलता नहीं प्राप्त हो पाई है|
लापता युवक की जारी है सर्चिंग
सेमरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंकिता मिश्रा ने बताया कि 17 सितंबर की शाम से राजेश सेन पुत्र यज्ञ नारायण सेन उम्र 31 वर्ष लापता है. वहीं दूसरी तरफ टमस नदी के झलवार पुल के पास डूबते समय एक युवक को देखा गया था. ग्रामीण के बताएं अनुसार संभावना है कि राजेश सेन हो सकता है हालांकि युवक के मिलने के बाद ही सब कुछ क्लियर हो पाएगा.
रेस्क्यू टीम कर रही है तलाश
गुमशुदगी के आधार पर 18 सितंबर को पूरा दिन रेस्क्यू की टीम ने टमस नदी में झलवार से लेकर बसामन मामा तक सर्चिंग की है. रात होने के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया है. अब 19 सितंबर की सुबह से टीम नदी में खोजना स्टार्ट कर दिया है.गोताखोर लगातार युवक की तलाश में जुट गए हैं.
Rewa news:पुलिस ने कब्र से निकलवाया कुत्ते का शव चिकित्सक ने दिया था इंजेक्शन हुई थी मौत!
REWA NEWS :गोविंदगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन