रीवा

Rewa News : रीवा में बाइक चोर पकड़ाया, घर से 3 मोटरसाइकिल हुई जब्त

रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को दबोचा, शक के आधार पर ली गई थी घर की तलाशी

Rewa news : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बाइक चोरी की घटनाये आये दिन हो रही है,
जिले में लगता है पुलिस का अपराधियों के मन में खौफ कम हो रहा है।

रीवा सिविल लाइन में एक युवक द्वारा बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी,
जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से चोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
घर की तलाशी लेने पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है।

क्या कहा रीवा पुलिस ने

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा ने
बताया कि 9 जुलाई को राजेश तिवारी पुत्र संपत 42 वर्ष
निवासी धोबिया टंकी ने रिपोर्ट लेख कराई।
कहा कि अग्रसेन चौक में बाइक खड़ी कर
मजदूर संघ कार्यालय गया। निजी काम पूरा कर जब वापस
लौटा तो बाइक नहीं थी। कोई चोर चुराकर ले गया था।
तब थाने में अपराध क्रमांक 377/23 आईपीसी की धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध किया।

विवेचना के दौरान रामकृष्ण यादव पुत्र रामकृपाल 25 वर्ष निवासी
रौसर थाना चोरहटा पर संदेह जाहिर हुआ।
ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
जिसने पूर्व में भी दो बाइक थाना सिविल लाइन क्षेत्र से
चोरी करना कबूल किया है। पूर्व से अपराध क्रमांक 289/23 धारा 379
और 376/23 धारा 379 की एफआईआर दर्ज थी। तब आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

Rewa Breaking : ज़मीनी विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष, ये रहा पूरा मामला

Related Articles