MP Rewa News LOKAYUKT action trap: रीवा लोकायुक्त की टीम ने दर्ज किया मामला, व्यापारी ने किया था शिकायत
Rewa LOKAYUKT Action on Police : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में खाकी वर्दी दागदार हो रही है. पहले जहाँ यातायात सूबेदार रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़े गए है, वहीं आज शुक्रवार को समान थाना प्रभारी लोकायुक्त (LOKAYUKT )की चपेट में आ गए, लोकायुक्त की टीम मौके पर ही थी की समान थाना प्रभारी को भनक लग गयी, जिसके कारण ट्रैप की कार्यवाही असफल रही। अब लोकायुक्त(Rewa LOKAYUKT )ने मामला दर्ज कर लिया है।
पूरे मामले का संक्षिप्त विवरण
नाम आवेदक- श्री सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता श्री दिनेश भदौरिया
उम्र 27वर्ष
पता- ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा
व्यवसाय/ विभाग – होटल
संचालक आरोपी- 1. श्री सुनील गुप्ता थाना प्रभारी थाना समान जिला रीवा
- श्रीमती रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना समान जिला रीवा
ट्रेप दिनांक – 30.03.2023
ट्रेप रिश्वत राशि – 20,000 रुपए
घटना स्थल – थाना समान जिला रीवा ट्रेपकर्ता अधिकारी – श्री प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक
रीवा लोकायुक्त ट्रैप कार्य का विवरण :
दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की गई थी|
ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर रहे।
इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी असफल ट्रैप कार्यवाही की गई , अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
ट्रेप दल के सदस्य – निरीक्षक श्री जियाउल हक, DSP श्री प्रवीण सिंह परिहार , dsp श्री राजेश पाठक , उप निरीक्षक श्रीमती ऋतुका शुक्ला एवं उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय व 2 पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम।
ALSO Rewa Breaking :रीवा मेडिकल कॉलेज(Medical College )में बड़ी कार्यवाही, डॉ. सोनल की सेवा समाप्त!
2 Comments