MP REWA NEWS : जयपुर, राजस्थान मे सुर संगम द्वारा आयोजित 33वीं राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह में रीवा की आतिशी तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। आतिशी ने लोकगीत श्रेणी में विजय प्राप्त की है और पुरस्कार स्वरूप उन्हें 25000 रुपये की ईनाम राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता में देश के 20 से अधिक राज्यों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी थी जिन्हें पराजित करते हुए आतिशी तिवारी विनर बनी हैं। आतिशी तिवारी शिक्षक श्री अजय तिवारी एवं सिद्ध कुमारी की सुपुत्री हैं।
● कठिन होता है सेलेक्ट होना तथा विजेता बनने का सफर – 33 वीं बार आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में कई राउंड की टक्कर के बाद विजेता की घोषणा हुई। सबसे पहले समारोह में प्रतिभागिता हेतु ऑनलाइन ऑडिशन लिया जाता है जिसमे देश भर से हज़ारों कलाकार हिस्सा लेते है। चयनित कलाकारों को जयपुर में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाता है। इसके पश्चात कई राउंड की टक्कर के बाद होती है और फिनाले राउंड में विजेता की घोषणा की जाती है।
निर्णायक सदस्य के रूप में ग्रैमी अवार्ड विजेता पण्डित विश्वमोहन भट्ट, भवदीप जयपुर वाले, चेतना बनावत,भावना लोनकर ने निर्णय किया।
● संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कई प्रमुख समारोह में आतिशी तिवारी ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
आतिशी की इस उपलब्धि पर आतिशी के माता- पिता सहित, उनके भैया अमन तिवारी, उनके गुरु सावन सोनी, विभू सूरी, मार्गदर्शक मुकुल सोनी, ज्योति तिवारी ने शुभकामनाएं और बधाइयाँ प्रेषित की है। रामम सांस्कृतिक समिति एवं रंग उत्सव नाट्य समिति के कलाकारों ने भी आतिशी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।