रीवा ।
सूत्रों के मुताबिक
REWA CRIME NEWS मनगवां पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व एक जुए की फड़ में दविश देकर कार्यवाही कि गई थी, मौके से भारी भरकम नगदी सहित तास के पत्ते और एक बाइक भी जप्त की गई थी,
लेकिन मजे की बात यह रही कि जो पैसा मौके पर मिला था वह थाने पहुचते-पहुचते पहले ही बंट गया, और थाने में उस वक्त युद्ध की स्थिति निर्मित हो गई जब थाने के मुंशी ने जाँच अधिकारी को बिना जानकारी दिए जप्ती की बाइक को रकम लेकर जुआरियो को वापस दे दिया,
REWA CRIME NEWS इसका पता जब जांच अधिकारी को चला तो वो आग बबूला हो गए और थाने में पुलिस कर्मचारियों पर बरस पड़े, आखिर घण्टों चली गहमा गहमी के बाद मुंशी जी ने इज्जत सम्मान और खाखी के ओहदे को तार-तार करते हुए बाइक को बड़े मुश्किल से वापस थाने बुलवाया ।
REWA CRIME NEWS : इतना ही नही लिए गए रुपए को भी जुआरियों को लौटाए, यह सब थाना प्रभारी की जानकारी में चलता रहा, लेकिन उन्होंने कुछ बोलना उचित नही समझा, ये हाल है रीवा पुलिस का, अब देखना यह होगा कि ऐसे पुलिस कर्मचारियों पर पुलिस कप्तान क्या एक्शन लेते है l
ALSO mp rewa :बजरंग दल के कार्य कर्ता ओं द्वारा किया गया चका जाम
#REWA,