रीवा

रीवा कलेक्टर अचानक पहुंची खरीदी केंद्र निरीक्षण में, मचा हड़कंप

Rewa collector Pratibha Pal News : नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने व्यवस्था दुरुस्त करने दिया आदेश

Rewa MP News today : मध्यप्रदेश के रीवा जिले की नवागत कलेक्टर आते ही एक्शन मूड में दिख रहीं है। किसानों को खरीदी केंद्र में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने खरीदी केंद्र पहुंच अधिकारियों और जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल पहुंची गंगेव, मनगवा, गढ़ खरीदी केंद्र

रीवा जिले के विभिन्न गेंहू खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए व्यवस्थित ढंग से किसानों के उपज की खरीदी करायें। मनगवां, गंगेव सहित गढ़ एवं सोहागी के उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वेयरहाउस की ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में बनाये गये खरीदी केन्द्रों सहित अन्य उपार्जन केन्द्रों में किसानों को ट्रेक्टर के माध्यम से उपज लाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया और कहा कि खरीदी केन्द्रों के सामने जमीन को समतल कराते हुए आवागमन के रास्ते को सुगम बनाये तथा खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए बैठने हेतु छाया, पानी तथा शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करें। खरीदी के संबंध में सभी प्रमुख निर्देश फ्लैक्स तथा बोर्ड लगाकर प्रदर्शित करें।

रीवा कलेक्टर pratibha pal ने अधिकारियों को किया निर्देशित

गेहूं खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि किसानों द्वारा बुक किये गये स्लाट के अनुसार खरीदी करें। अधिक संख्या में किसानों के केन्द्र में पहुंचने पर क्रमवार टोकन प्रदान कर गेंहू का उपार्जन करें, जो किसान पहले आया है उससे पहले खरीद करें। किसानों को उपार्जित गेंहू की आनलाइन रसीद अनिवार्य रूप से प्रदान करें।

खरीदी केन्द्र के लिए नियुक्त सर्वेयर खरीदी केन्द्र में ही गेंहू की गुणवत्ता की जांच कर ले जिससे गोदाम में पहुंचने पर भण्डारण में किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही यह भी सुनिश्चित करायें कि वेयर हाउस में भण्डारण के लिए स्थान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।

ALSO Rewa Train :MP की दूसरी वन्दे भारत ट्रेन रीवा से भोपाल के बीच चलेगी!

Leave a Reply

Related Articles