Rewa collector news: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि अधिक वर्षा की स्थिति में रीवा शहर की निचली बस्तियों तथा त्योंथर क्षेत्र में लगभग सौ गांवों में बाढ़ का खतरा हो जाता है।
बाढ़ से राहत और बचाव कार्यों की अभी से तैयारी कर लें। इससे संबंधित उपकरणों जैसे नाव, जेसीबी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के राहत प्रकरण तत्काल दर्ज कर उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट दें।
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के केस प्राथमिकता से निराकृत करें। लोक सेवा गारंटी योजना के तहत दर्ज राजस्व प्रकरणों का भी तय समय सीमा में निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में लंबित सीमांकन, निर्वाचन तथा सामान्य प्रशासन की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण करें।
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के हर पात्र किसान के आवेदन की कमी दूर कराकर उन्हें योजना से लाभान्वित कराएं।
इस योजना के लंबित आवेदन सात दिवस में अनिवार्य रूप से निराकृत करें। स्वामित्व योजना में जिन गांवों में ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। उनके नक्शों की ग्राउण्ड ट्रूथिंग करके प्रकरणों का अंतिम रूप से निराकरण कर पात्र व्यक्तियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण कराएं। प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख इसके लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करें। साथ ही साइबर तहसील के संबंध में सभी तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को प्रशिक्षण दें। डिजिटल क्राप सर्वे के लिए हर गांव में सर्वेयर का पंजीयन करा दें। इनके द्वारा ही खसरेवार फसल की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
Rewa new Commissioner : रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर BS जामोद ने ग्रहण किया पदभार