REWA APSU NEWS : एनएसयूआई पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि सुमित सिंह की अगुआई मे एवं एन.एस.यू.आई. जिला उपाध्यक्ष रविराज बौद्ध के नेतृत्व मे मॉडल साइंस कॉलेज के एम.एस.सी. फिजिक्स डिपार्टमेन्ट मे रिजल्ट सुधार को लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुल सचिव का घेराव किया गया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणामों मे लगातार अनीयमितता पाई जा रही है,
जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। एन.एस.यू.आई. रीवा के जिला उपाध्यक्ष रवि सुमित सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे बताया कि रीवा जिले के समस्त महाविद्यालय जो कि ए.पी.एस.यू. रीवा के अधीन आते है, ए.पी.एस.यू. रीवा के अधीन आने वाले समस्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कॉपी जचने विश्वविद्यालय ही जाती है, जहां यदि पॉच या छः विषय है, तो वहां के शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को किसी विषय मे 70, किसी मे 65, किसी मे 40 तो किसी मे 48 नम्बर दिये जाते हैं एवं मात्र एक विषय मे शून्य नम्बर देकर प्रमोट कर उनका पूरा साल बर्बाद कर दिया जाता है, प्रमोटेड छात्र-छात्राओं से ए.टी.के.टी. परीक्षा के नाम पर मोटी फीस वसूली जाती है, जो छात्र पूरे साल भर मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करता है और जब रिजल्ट आता है तो मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं के मेहनत पर विश्वविद्यालय रीवा की लापरवाही के कारण पानी फेर दिया जाता है।