रीवा (Rewa News ): अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए (IRPM) कॉलेज में प्राचार्य अब्दुल पांडे जी के नेतृत्व में होममेड साबुन बनाने का प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।
आपको बता दें कि एमबीए कॉलेज में इन्क्यूबेसन सेंटर (INCUBATION CENTER) बनाया गया है, जहां पर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन सेंटर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
एमबीए कॉलेज में प्रशिक्षण दे रही मैडम सपना मनसानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कॉलेज के छात्रों के अलावा बाहर से भी स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन करा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
सेंटर में आज छात्रों को होममेड साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान कॉलेज स्टॉफ के अलावा काफी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।
जिसमें साबुन बनाने की दो विधियों के बारे में भी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी गई।
मैडम सपना मनसानी ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित करवाया जाता है ।
और यह हमेशा चलता रहता है, रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जाता है ।
रोजगार की दृष्टि से है महत्वपूर्ण
विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण में काफी मदद मिल रही है, यही कारण है कि बढ़-चढ़कर स्टूडेंट एमबीए कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
क्योंकि यह कार्यक्रम प्रैक्टिकल बेस्ड है इसलिए यह कार्यक्रम छात्रों के लिए रोजगार की दृष्टि से भी काफी मददगार साबित होगा
ALSO Rewa News : रीवा पहुंचे सिंधिया के शॉट से भाजपा नेता का सिर लहूलुहान, हॉस्पिटल रेफर