Ratahara ke Raja: रतहरा में गणेश उत्सव की धूम, रतहरा के राजा के दर्शन करने पहुँच रहें हजारों भक्त
Ganesh utshav in Rewa :रीवा शहर के रतहरा मे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है.अमहिया के राजा गणेश भगवान की जैसी प्रतिमा रतहरा में भी स्थापित की गई है.जहाँ श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रहती है। भगवान गणेश जी का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु पंडाल में पहुंच रहे हैं. बीते सोमवार विंध्य के प्रसिद्ध गायक राजकुमार शास्त्री ने भक्तिमय संगीत से श्रद्धालुओं का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान सभी भक्त भक्ति में संगीत में विभोर हो गए. इस कार्यक्रम में रीवा शहर के महापौर अजय मिश्रा ‘ बाबा ‘, पार्षद सहित शहर के हजारों श्रद्धालु गण पहुंचे . राजकुमार शास्त्री के सुंदर भजनों का आनंद प्राप्त किया.
रतहरा में विराजमान है गणेश जी की ऊंची प्रतिमा
मुंबई मे लाल बाग मे जो शान गणेश भगवान की है. वही शान रीवा में रतहरा के राजा की है. रीवा जिले में रतहरा में गणेश भगवान के बड़ी प्रतिमा स्थापित है। भक्त जनों के लिए पंडाल की व्यवस्थाएं हैं.रतहरा में गणेश उत्सव के मौके पर शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. सोमवार को राजकुमार शास्त्री के कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हुई . राजकुमार शास्त्री ने गणेश जी की आरती और भजन प्रस्तुत की है.
आरती में आते हैं श्रद्धालु
रतहरा में गणेश उत्सव में आरती के समय भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश भगवान की आरती करते हैं.और भगवान से कामना करते हैं इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है.
यहाँ पर प्रतिदिन 5 से 10 हजार लोग गणेश भगवान का दर्शन करने इकठ्ठा होते है।
ECO PARK REWA NEWS : रीवा के लिए अनुपम सौगात है ईको-पार्क : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम
rewa news:5 लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार